डिजिटल कंटेट के नियमन की मांग पर एकता ने कहा, रोक लगाना कोई समाधान नहीं
मुंबई : निर्माता एकता कपूर डिजिटल स्ट्रीमिंग मंचों के नियमन की पक्षधर नहीं हैं क्योंकि निर्माता का मानना है कि इससे अनियमित कंटेंट की मांग और अधिक बढ़ेगी. नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे स्ट्रीमिंग मंचों की कार्यप्रणाली को नियमित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने सरकार का जवाब […]
मुंबई : निर्माता एकता कपूर डिजिटल स्ट्रीमिंग मंचों के नियमन की पक्षधर नहीं हैं क्योंकि निर्माता का मानना है कि इससे अनियमित कंटेंट की मांग और अधिक बढ़ेगी. नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे स्ट्रीमिंग मंचों की कार्यप्रणाली को नियमित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने सरकार का जवाब मांगा था. फिलहाल ऑनलाइन कंटेंट पर उम्र संबंधी शर्त के सिवा सेंसर का कोई प्रावधान नहीं है.
एकता ने कहा, ‘रोक की वजह से इसकी मांग और बढ़ेगी. यह खराब स्थिति है… कई लोग मुझसे पूछते हैं, ‘आप इतनी बोल्ड कैसे हो सकती हैं?’ लेकिन मैंने हमेशा यही कहा है कि मुझे इससे (बोल्डनेस से) कोई समस्या नहीं है.’
एकता ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्टबालाजी’ की मालिक हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई व्यक्ति ऐसे दृश्य करता है तो वह इस बात से भी सहमत होता है कि लोग उसके निभाये दृश्यों को देखेंगे और कोई शख्स अगर ऐसे दृश्य देखता है तो वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि वह इन्हें देखना चाहता है (तब कोई मुद्दा नहीं है). यह दो तरफा बात है.’
उन्होंने आगे कहा,’ अगर कुछ एकतरफा हो तो दिक्कत है. यहां तक कि शादीशुदा जिंदगी में भी अगर कुछ एकतरफा होता है तो यह अपराध है. सेक्स कोई मुद्दा नहीं है लेकिन अगर आपको जबरन (किसी के साथ) ऐसा करने के लिये मजबूर किया जाए तो यह अपराध है.”
यह पूछे जाने पर कि अगर शीर्ष अदालत इस पर कुछ तय करती है तो आपका क्या फैसला होगा, इस पर निर्माता ने कहा, ‘इस पर कुछ तय करने वाले हम कौन होते हैं? वे तय करें और हम उसका पालन करेंगे. लेकिन मेरी सोच स्पष्ट है. मेरा मानना है कि समाज में किसी तरह की रोक इसके प्रति लोगों की मांग, उनके रूझान को बढ़ाती है. यही मानव मनोविज्ञान है.’