VIDEO: बोले कपिल शर्मा- मैंने कहा था आयेगा तो मोदी ही…

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड सितारे कपिल शर्मा के साथ जमकर कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं. अब इस शो में पुराने किरदार की वापसी हो रही है. कपिल शर्मा अपने पुराने किरदार इंस्‍पेक्‍टर शमशेर की भूमिका में लौट आये हैं. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 2:57 PM

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड सितारे कपिल शर्मा के साथ जमकर कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं. अब इस शो में पुराने किरदार की वापसी हो रही है. कपिल शर्मा अपने पुराने किरदार इंस्‍पेक्‍टर शमशेर की भूमिका में लौट आये हैं. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर इस किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. कपिल शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मी‍डिया पर शेयर किया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं – आयेगा तो मोदी ही.

कपिल शर्मा हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने चुटकुलों का हिस्‍सा बनाते रहे हैं. इस बार भी कपिल शर्मा ने कुछ ऐसा ही किया, जिसे सुनकर अर्चना पूरन सिंह और वहां मौजूद ऑडियंस तालियां बजाने लगाते हैं.

वीडियो में, कपिल शर्मा कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर के साथ शमशेर के रूप में वापसी करते हैं. वह एक चोरी के बारे में पूछते हैं और यह पहली घटना है जहां घटना होने के से पहले पुलिस पहुंची जाती है. त‍ब कपिल, चंदन को अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को कॉल लगाने के लिए कहते हैं.

कपिल शर्मा की यह बात सुनकर चंदन कहते हैं कि ओबामा अब अमेरिका की राष्‍ट्रपति नहीं हैं. चंदन का यह जवाब सुनकर कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा,’ वाह, वहां भी मोदी जी आ गये.’ इसे सुनते ही सब तालियां बजाने लगते हैं. जिसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं- मैंने पहले ही कहा था आयेगा तो मोदी ही.’ इस पंचलाइन ने सभी को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी. उन्‍होंने एक एपिसोड में पीएम मोदी से माफी भी मांगी थीं.

Next Article

Exit mobile version