मोटू पतलू को मैडम तुसाद में मिली जगह
नयी दिल्ली : राजधानी के मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रसिद्ध कार्टून पात्रों – मोटू-पतलू को एक विशेष जगह दी गई है. मोटू अपने पसंदीदा नाश्ते समोसा और पतलू सब कुछ जानने के अपने सर्वोत्कृष्ट भाव के साथ रीगल बिल्डिंग स्थित इस म्यूजियम में खेल, मनोरंजन जगत की हस्तियों की लंबी सूची में अपनी जगह बनाने […]
नयी दिल्ली : राजधानी के मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रसिद्ध कार्टून पात्रों – मोटू-पतलू को एक विशेष जगह दी गई है.
मोटू अपने पसंदीदा नाश्ते समोसा और पतलू सब कुछ जानने के अपने सर्वोत्कृष्ट भाव के साथ रीगल बिल्डिंग स्थित इस म्यूजियम में खेल, मनोरंजन जगत की हस्तियों की लंबी सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए नयी मोटू पतलू कॉमिक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. मर्लिन इंटरटेनमेंट्स इंडिया के निदेशक अंशुल जैन ने कहा, हमारा प्रयास सभी आगंतुकों को पूर्ण एवं यादगार अनुभव देना है. भारत में इस वक्त मोटू पतलू सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले पात्र हैं.
मैडम तुसाद में अन्य हस्तियों के पुतलों के साथ उनकी मौजूदगी यहां आने वाले परिवारों के अनुभव को और समृद्ध बनाएगा. जैन के मुताबिक इस काम को पूरा करने में 20 कलाकार और पांच महीने का वक्त लगा.