11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍मृति ईरानी ने खुद का ही उड़ाया मजाक, बोलीं- ”क्या से क्या हो गया देखते देखते”

टीवी की दुनिया से राजनीति तक का स्‍मृति ईरानी का सफर बेहद दिलचस्‍प रहा है. इसी लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी को अमेठी से हराकर इतिहास रचा. हाल ही में उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पदभार संभाला. अब स्‍मृ‍ति ईरानी ने इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर साझा […]

टीवी की दुनिया से राजनीति तक का स्‍मृति ईरानी का सफर बेहद दिलचस्‍प रहा है. इसी लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी को अमेठी से हराकर इतिहास रचा. हाल ही में उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पदभार संभाला. अब स्‍मृ‍ति ईरानी ने इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर साझा की है. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर कुछ ऐसा लिख दिया जो तुरंत से वायरल हो गया. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर दो तसवीरें शेयर की है. फैंस इस तसवीर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.

इस तसवीर में स्‍मृति ईरानी की दोस्‍त और भाजपा सांसद दर्शना जारदोश नजर आ रही हैं. इन दोनों तसवीरों में एक अभी की तसवीर है जबकि एक पुरानी तसवीर है. स्‍मृति ने इस तसवीर में खुद अपने बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ाया है.

स्‍मृति ईरानी ने एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या से क्या हो गया देखते देखते. #thoughtfulthursday.’ समृति ईरानी लगातार सोशल मीडिया पर अपने पोस्‍ट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.

कुछ दिनों पहले स्‍मृति ईरानी और एकता कपूर की एक तसवीर वायरल हुई थी. एकता कपूर ने यह तसवीर शेयर की थी जब वे स्‍मृति के साथ 14 किलोमीटर नंगे पांव चलकर सिद्धिविनायक मंदिर गई थीं. एकता कपूर ने इस सेल्‍फी को शेयर करते हुए लिखा था,’ सिद्धिविनायक तक 14 किमी चलने के बाद का ग्लो.’

पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के सितारों का भी जमावड़ा लगा था. इस समारोह के समापन के दौरान गायिका आशा भोसले भीड़ में फंस गई. उनकी मदद के लिए स्‍मृति ईरानी आगे आई थीं. आशा भोसले ने खुद तसवीर साझा कर इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.

आशा भोसले के साथ एक तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा था,’ पीएम शपथ समारोह के बाद मैं भीड़ में फंस गई थी. स्‍मृति ईरानी को छोड़कर कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. स्‍मृति ने मेरी हालत देखी और यह सुनिश्चित किया कि मैं घर पहुंच जाऊं. वह परवा‍ह करती है इसलिए जीतीं है.’

गौरतलब है कि, स्‍मृति ईरानी ने मॉडलिंग के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखा था. उन्‍हें एकता कपूर के सीरीयल ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. इस सीरीयल में उन्‍होंने तुलसी वीरानी का रोल निभाया था. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए उन्‍हें 5 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, 4 इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें