दर्शकों की वाहवाही लूटने वाली ‘चेर्नोबिल’ शृंखला के निर्माता पर तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप
मॉस्को : मानव इतिहास की बड़ी परमाणु दुर्घटनाओं में शामिल‘चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र हादसे’ पर आधारित अमेरिका निर्मित ‘चेर्नोबिल’ शृंखला को एक तरफ रूसी दर्शक खूब सराह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ आलोचकों ने शृंखला के निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने तथ्यों से छेड़छाड़ की, ताकि सोवियत काल के प्राधिकारियों को बुरा दिखाया […]
मॉस्को : मानव इतिहास की बड़ी परमाणु दुर्घटनाओं में शामिल‘चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र हादसे’ पर आधारित अमेरिका निर्मित ‘चेर्नोबिल’ शृंखला को एक तरफ रूसी दर्शक खूब सराह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ आलोचकों ने शृंखला के निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने तथ्यों से छेड़छाड़ की, ताकि सोवियत काल के प्राधिकारियों को बुरा दिखाया जा सके. रूसी दर्शकों ने शृंखला की तारीफ करते हुए इसे वास्तविकता से काफी निकट बताया है.
रूस के समाचार पत्र ‘इज्वेस्तिया’ ने लिखा, ‘चेर्नोबिल’ में जो वास्तिवकता दिखायी गयी है, वह उस दौर के बारे में बताने वाली अधिकतर रूसी फिल्मों से बेहतर है.’ फिल्म एवं टीवी समीक्षक सुसाना अल्पेरिना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीवी शृंखला के मामले में यह बहुत अच्छी गुणवत्ता का कार्यक्रम है. इसमें कोई दोष नहीं है.’ लेकिन, कुछ रूसी मीडिया ने शृंखला को ‘दुष्प्रचार’ बताया है.
उनका कहना है कि इसमें उस समय के प्राधिकारियों की संगदिली और कार्रवाई करने में देरी को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है. ‘आर्ग्युमेंट्री आई फैक्टी’ समाचार पत्र ने लिखा कि यह कार्यक्रम ‘बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया झूठ’ है. विश्व का यह सबसे बड़ा परमाणु हादसा 26 अप्रैल 1986 में हुआ था. इस विस्फोट में और इसके प्रभाव से 30 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद विकिरण संबंधी बीमारियों से हजारों लोग मारे गये थे. मृतकों का सटीक आंकड़ा विवादित है.
उल्लेखनीय है कि एचबीओ के शो ‘चेर्नोबिल’ ने आईएमडीबी पर रेटिंग के मामले में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘ब्रेकिंग बैड’ को पीछे छोड़ दिया. अब तक छह जून तक आये पांच एपिसोड के इस शो को 10 रेटिंग में से 9.6 दिया गया है. इसकी पटकथा क्रैग मैजीन ने लिखी है और इसका निर्देशन जोहान रेंक ने किया है. यह रेटिंग 152,634 यूजर्स की रेटिंग पर आधारित है.