14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 13: कंटेस्‍टेंट की लिस्‍ट हुई लीक, ये सेलेब्‍स मचायेंगे घर में तहलका

सलमान खान के शो बिग बॉस 13 की चर्चा शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से शो में शामिल होनेवाले कंटेस्‍टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. खबरें है कि इस बार शो में सिर्फ सेलीब्रिटी कंटेस्‍टेट ही शामिल होंगे. कॉमनर्स इस सीजन में शो का हिस्‍सा नहीं होगें. वहीं कंटेस्‍टेंट के नाम की […]

सलमान खान के शो बिग बॉस 13 की चर्चा शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से शो में शामिल होनेवाले कंटेस्‍टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. खबरें है कि इस बार शो में सिर्फ सेलीब्रिटी कंटेस्‍टेट ही शामिल होंगे. कॉमनर्स इस सीजन में शो का हिस्‍सा नहीं होगें. वहीं कंटेस्‍टेंट के नाम की लिस्‍ट लीक हो गई है. पिं‍कविला की रिपोर्ट के अनुसार इन 23 सेलीब्रिटीज के नामों की चर्चा है जो इस सीजन में बिग बॉस के घर में इंट्री करेंगे.

1. जरीन खान (बॉलीवुड अभिनेत्री)

2. चंकी पांडे (बॉलीवुड अभिनेता)

3. राजपाल यादव (बॉलीवुड अभिनेता)

4. वरीना हुसैन (भारतीय मॉडल)

5. देवोलीना भट्टाचार्जी (टीवी अभिनेत्री)

6. अंकिता लोखंडे (टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री)

7. राकेश वशिष्‍ठ (टीवी अभिनेत्री)

8. माहिका शर्मा (विवादित अभिनेत्री)

9. डैनी डी (पॉर्न स्‍टार)

10. जीत (बंगाली सुपरस्‍टार, बिग बॉस बंग्‍ला होस्‍ट)

11. चिराग पासवान (पॉलीटीशियन, अभिनेता)

12. विजेंदर सिंह (बॉक्‍सर, एक्‍टर)

13. राहुल खंडेलवाल (मॉडल)

14. हिमांश कोहली (मॉडल और एक्‍टर)

15. महिमा चौधरी (बॉलीवुड अभिनेत्री)

16. मेघना मलिक (टीवी अभिनेत्री)

17. महाअक्षय चक्रवर्ती (मिथुन चक्रवर्ती के बेटे, अभिनेता)

18. दयानंद शेट्टी (CID फेम अभिनेता)

19. फैजी बो (मेकअप आर्टिस्‍ट)

20. रीतू बेरी (फैशन डिजायनर)

21. सोनल चौहाना (सिंगर, मॉडल)

22. फाजिलपुरिया राहुल यादव (सिंगर)

23. सिद्धार्थ शुक्‍ला (अभिनेता)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें