साथ काम करने के दौरान वाइनस्टीन ने सीमाएं लांघी थीं : मडोना

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार मडोना ने खुलासा किया है कि 1991 में जब वह अपने टूर डॉक्यूमेंटरी ‘मडोना : ट्रूथ ऑर डेयर’ के लिये पूर्व फिल्म निर्माता हार्वी वाइनस्टीन के साथ काम कर रही थीं, उस वक्त वाइनस्टीन ने अपनी ‘‘सीमाएं लांघी” थीं और उनके साथ गलत व्यवहार किया था. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 9:13 AM

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार मडोना ने खुलासा किया है कि 1991 में जब वह अपने टूर डॉक्यूमेंटरी ‘मडोना : ट्रूथ ऑर डेयर’ के लिये पूर्व फिल्म निर्माता हार्वी वाइनस्टीन के साथ काम कर रही थीं, उस वक्त वाइनस्टीन ने अपनी ‘‘सीमाएं लांघी” थीं और उनके साथ गलत व्यवहार किया था.

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के साथ साक्षात्कार में गायिका ने बताया, ‘‘जब वे दोनों साथ काम कर रहे थे तब वाइनस्टीन बड़े कामुक अंदाज में मेरे पास आये थे. उस वक्त वह शादीशुदा थे और मेरी तो उनमें बिल्कुल भी रूचि नहीं थी.”

मडोना ने कहा, ‘मुझे मालूम था कि वह इस काम से जुड़ी अन्य औरतों के साथ भी ऐसी हरकत कर चुके हैं. हार्वी ऐसा इसलिए कर पाते थे क्योंकि उनके पास बहुत ताकत थी और वह बहुत सफल भी थे. उनकी फिल्में बेहतर कर रही थीं और हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था. इसलिए आपको यह सब बर्दाश्त करना पड़ता था.’

पॉप गायिका ने कहा कि 2017 की शुरुआत में जब कई महिलाओं ने वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये तब उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ कि आखिरकार किसी ताकतवर इंसान के खिलाफ लोगों ने आवाज उठायी.

Next Article

Exit mobile version