मुंबईः ‘नीरजा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड जीत चुकीं वरग्रीन एक्टर अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर आज अपना अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा, पिता अनिल कपूर, खास दोस्तों और परिवार के साथ देर रात तक अपने जन्मदिन का जश्न मनाया.
देर रात से ही सोशल मीडिया पर उनके इस शानदार बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीरें धूम मचा रही हैं. सोनम के पति आनंद आहूजा ने उन्हें बेहद खास अंदाज में विश किया है. सोनम के केक कटिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए आनंद ने कभी सोनम को ‘बेटा’ कहा तो कभी ‘माय लोला’ कहकर अपना प्यार जताया. सोनम कपूर को आखिरी बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखा गया था.
सोनम जल्द ही जोया फैक्टर में नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी. सोनम ने पिछले साल दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की. इस वक्त वो काम के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. सोनम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सांवरिया से की थी. ये फिल्म तो नहीं चली लेकिन उनका करियर जरूर चल पड़ा. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर साबित कर दिया कि फ्लॉप फिल्म टैलेंट को मात नहीं दे सकती.
सोनम को फिल्म नीरजा के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मनित किया गया है. सोनम कपूर अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. सोनम कपूर का जन्म 9 जून, 1985 को मुंबई में हुआ था. डेब्यू से पहले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. सोनम ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर ब्लैक में भंसाली के साथ काम किया.