13 जून: उपहार सिनेमा में फिल्म देखने आए लोगों पर टूटा आग का कहर, 59 लोगों की हुई थी मौत
नयी दिल्ली : आज का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह ही एक सामान्य सा दिन है, लेकिन यह वही दिन है जो 22 बरस पहले दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा में ‘बॉर्डर’ फिल्म देखने पहुंचे बहुत से लोगों के जीवन का अंतिम दिन साबित हुआ था. दरअसल शो के दौरान […]
नयी दिल्ली : आज का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह ही एक सामान्य सा दिन है, लेकिन यह वही दिन है जो 22 बरस पहले दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा में ‘बॉर्डर’ फिल्म देखने पहुंचे बहुत से लोगों के जीवन का अंतिम दिन साबित हुआ था. दरअसल शो के दौरान सिनेमाघर के ट्रांसफॉर्मर कक्ष में आग लग गई, जो तेजी से अन्य हिस्सों में फैली. आग की वजह से 59 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे.
घटना की जांच के दौरान पता चला था कि सिनेमाघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. देश दुनिया के इतिहास में 13 जून की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1290 : खिलजी प्रमुख जलालुद्दीन फिरोजशाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा और इसके साथ ही गुलाम वंश के शासन का अंत हुआ. लंबे समय से अफगानिस्तान में बसे खिलजी कबीले ने 1320 तक शासन किया.
1731 : स्वीडिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना.
1757: बंगाल, बिहार और उड़ीसा के नवाब सिराजुद्दौला से युद्ध करने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी के रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद की तरफ कूच किया. उस समय उनके पास 1000 यूरोपीय और 2000 भारतीय सैनिकों के अलावा आठ तोपें थीं.
1888: अमेरिकी कांग्रेस ने श्रम विभाग का गठन किया.
1909 : केरल के पालाघाट में ई एम एस नंबूदरिपाद का जन्म.
1932: ब्रिटेन ने 72 वर्षों तक स्वेज नहर का नियंत्रण अपने कब्जे में रखने के बाद उसे मिस्र को सौंपा.
1940 : देश के महान क्रांतिकारी ऊधम सिंह को लंदन में फांसी दी गई. उन्हें जनरल ओ डायर की हत्या का दोषी ठहराया गया. जनरल डायर जलियांवाला बाग की त्रासदी के समय पंजाब का गवर्नर था और ऊधम ने उस हत्याकांड का बदला लेने के लिए जालिम की जान ली थी.
1943 : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से तोक्यो पहुंचे.
1997 : राजधानी दिल्ली के उपहार सिनेमा में शो के दौरान आग लगने से 59 लोगों की मौत.
2002: अमेरिका ने एंटी-बालिस्टिक मिसाइल संधि से खुद को अलग किया.
2005: पॉपस्टार माइकल जैक्सन 13 साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न मामले में बरी.
2006: नाइजीरिया और कैमरून ने सीमा विवाद पर समझौता किया.
2012: पाकिस्तान के प्रसिद्ध गजल गायक मेंहदी हसन का निधन.