क्रिकेट विश्वकप का बुखार इन दिनों लोगों पर चढ़ता जा रहा है. आज भारत विश्वकप में अपना तीसरा मैच खेलने वाला है. चूंकि ब्रिटेन में भारतीयों की अच्छी-खासी संख्या है, इसलिए विश्वकप की खुमारी वहां भी देखने को मिल रही है. इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में यह दावा किया जा रहा है कि यह इंग्लैंड का वीडियो, जिसमें दर्शक भोजपुरी गाना ‘ लॉलीपॉप लागे लू’ पर झूम रहे हैं.
वीडियो में भारत का झंडा लहराता हुआ दिख रहा है और एक गाड़ी से यह गाना बजाया जा रहा है. सड़क पर बहुत भीड़ है और गाने पर भारतीयों के साथ-साथ ब्रिटिश भी झूमते-गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, हालांकि इस बात की पुष्टि वीडियो में नहीं होती है कि यह वीडियो कहां का है और कब का है.