इस बार क्रिकेटविश्व कप के मैचों में खिलाड़ियों के खेल से ज्यादा बारिश का ही खेल देखा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश ने विश्व कप का मजा किरकिरा कर दिया है. बारिश की वजह से अब तक 4 मैच धुल चुके हैं. अंक तालिका में इन चारों मैचों के अंक को जोड़ें तो बारिश के अंक सबसे ज्यादा हो जाएंगे.
ऐसे में लोग सोशल मीडिया के जरिये अपने-अपने अंदाज से विश्व कप के दौरान हो रही बारिश को लेकर आइसीसी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. बॉलीवुड सितारे भी इसमें पीछे नहीं हैं. पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने इस पर ट्वीट किया, तो अब ऋषि कपूर ने भी मैचों में बारिश को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो वायरल हो रही है.
shift the tournament WC 2019 to India .. we need the rain .. !!! 🤣🤣🤣 https://t.co/KcGAAEODyr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2019
The new ICC Cricket World Cup design. pic.twitter.com/kzIkR8c1Rl
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2019
ऋषि कपूर ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को छतरी के रूप में डिजाइन कर ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. दर्शकों की तरह ऋषि कपूर भी मैचों में बारिश आने से परेशान है और उनका यह ट्वीट कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है.
मालूम हो कि हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच होने वाला मैच भी बारिश के कारण धुल गया. इससे फैंस काफी निराश हुए. भारतीय फैंस को उम्मीद है थी कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड केबीच मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया. शायद इसी वजह से ऋषि कपूर ने ऐसा ट्वीट किया है.
ऋषि कपूर के अलावा, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर ने भी बारिश को लेकर अपनी प्रतिकिया दी है. शोएब अख्तर पर बारिश का डर किस कदर हावी है, इसका अंदाजा उनके एक ट्वीट से लगाया जा सकता है, जिसके साथ उन्होंने एक रोचक फोटो शेयर किया है.
Sunday looking a bit like this. Haha#PAKvIND #CWC19 pic.twitter.com/rTO70ru6UY
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 14, 2019
अख्तर ने भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच 16 जून को होने वाले मुकाबले से पहले जो फोटो ट्वीट किया है, उसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद टॉस के बाद तैरते हुए पवेलियन लौट रहे हैं और बाकी एक्सपर्ट्स नाव में सवार हैं.