”कलंक” के फ्लॉप होने पर वरुण धवन ने कहा, यह एक सीख थी
मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने कहा है कि उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘कलंक’ की विफलता से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. वरुण ने 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद एक के बाद एक 11 हिट फिल्में दीं. बड़े बजट और कई कलाकारों वाली […]
मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने कहा है कि उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘कलंक’ की विफलता से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. वरुण ने 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद एक के बाद एक 11 हिट फिल्में दीं.
बड़े बजट और कई कलाकारों वाली ‘कलंक’ का निर्देशन अभिषेक वर्मन और सह निर्माण करण जौहर ने किया था. इसे अलोचकों और दर्शकों दोनों की ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.
वरुण ने कहा, इससे मुझे सीखने को मिला. फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था. यह मेरे लिए एक सबक था. 32 वर्षीय अभिनेता की अंतिम दो फिल्मों ‘अक्टूबर’ और ‘सूई धागा- मेड इन इंडिया’ को समीक्षकों ने सराहा था और इसने औसत व्यवसाय किया था.
उन्होंने कहा कि सफलता और विफलता जीवन का हिस्सा हैं. अभिनेता ने कहा, कभी-कभी कोई चीज काम नहीं करती है और फिर सब गलत हो जाता है.
यह पहली बार है जब मैं विफलता से गुजरा और इससे मैंने काफी कुछ सीखा. वरुण धवन जल्द ही ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक पर काम शुरू करने वाले हैं. इसका निर्देशन उनके पिता डेविड धवन करेंगे.