23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahid Kapoor Interview: ”कमीने”, ”हैदर”, ”उड़ता पंजाब” जैसे किरदार निभाने की हिम्मत किसी में नहीं थी

मुम्बई : शाहिद कपूर का कहना है कि वह ऐसे समय में खामियों से भरे किरदारों की ओर आकर्षित थे जब मुख्यधारा के किसी भी अभिनेता में उसे निभाने की हिम्मत नहीं थी. फिल्म ‘इश्क विश्क’ से 2003 में अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाले शाहिद ने फिल्म ‘कमीने’, ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’ में अलग-अलग […]

मुम्बई : शाहिद कपूर का कहना है कि वह ऐसे समय में खामियों से भरे किरदारों की ओर आकर्षित थे जब मुख्यधारा के किसी भी अभिनेता में उसे निभाने की हिम्मत नहीं थी.

फिल्म ‘इश्क विश्क’ से 2003 में अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाले शाहिद ने फिल्म ‘कमीने’, ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’ में अलग-अलग तरह के किरदारों से लोगों का दिल जीता और अब उनकी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ में उनका किरदार भी चर्चाओं में है.

शाहिद ने एक साक्षात्कार में कहा, किसी और में इन किरदारों को निभाने की हिम्मत नहीं थी. चूंकि मैं अपने पिता (पंकज कपूर) पर गया हूं, तो मुझे लगता था कि खामियों से भरा किरदार निभाने की जरूरत है.

शाहिद का मानना है कि हालांकि खामियों से भरे किरदारों (नायक) को लेकर धारणा बदल रही है क्योंकि अब कई अभिनेता ऐसे किरदार निभा रहे हैं.

अभिनेता ने कहा, रणवीर ने फिल्म ‘पद्मावत’ में नायक की भूमिका निभाई, राजकुमार राव और विक्की कौशल ने भी दिलचस्प किरदार निभाए हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अपने करियर में मुझे इसे और अच्छे से निभाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, मैंने भी कई गलतियां की हैं लेकिन मेरे निर्णयों का आकलन उनके नतीजों के संदर्भ में किया जाएगा. फिल्म ‘कबीर सिंह’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.

यह तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आयेंगी. फिल्म ‘कबीर सिंह’ इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें