मुंबई : डब्ल्यूडब्ल्यूई कुश्तियों के जाने माने पहलवान ब्रॉक लेंसनर के वकील पॉल हेमन ने भारतीय अभिनेता रणवीर सिंह को एक वाक्य के प्रयोग को लेकर कानूनी नोटिस भेज दिया है.
हेमन का दावा है कि यह वाक्य उनके मुवक्किल ने लोकप्रिय बनाया है और रणवीर ने इसका प्रयोग करके उनके कॉपीराइट का उल्लंघन किया है.
. @RanveerOfficial
ARE YOU F'N KIDDING ME???????????
1 – It's Eat Sleep CONQUER Repeat
2 – Copyright #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar
3 – I am litigious
4 – EAT SLEEP DEPOSITION REPEAT https://t.co/yppZe129eZ— Paul Heyman (@HeymanHustle) June 19, 2019
रणवीर ने रविवार को विश्व कप टूर्नामेंट में भारत पाक मैच के बाद अंगरेजी में लिखा था, ईट (खाओ), स्लीप (सो जाओ), कंकर(जीतो), रिपीट (दोहराओ).
इस वाक्य के साथ उन्होंने आलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक फोटो भी पोस्ट किया. इस पोस्ट पर जवाब देते हुए हेमन ने कॉपीराइट का उल्लंघन की बात कही.