वेब सीरीज में साथ नजर आयेंगी शेफाली शाह और शबाना आजमी

मुंबई : वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी और शेफाली शाह चिकित्सा क्षेत्र पर आधारित एक वेब सीरीज में साथ नजर आयेंगी. इसका निर्माण विपुल शाह करेंगे. आगामी सीरीज में शेफाली चिकित्सक का किरदार निभाती नजर आएंगी, जबकि शबाना अस्पताल मालिक की भूमिका में होंगी. इससे पहले दोनों अभिनेत्रियां 2005 में आयी अपर्णा सेन की फिल्म ’15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 6:40 PM

मुंबई : वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी और शेफाली शाह चिकित्सा क्षेत्र पर आधारित एक वेब सीरीज में साथ नजर आयेंगी. इसका निर्माण विपुल शाह करेंगे.

आगामी सीरीज में शेफाली चिकित्सक का किरदार निभाती नजर आएंगी, जबकि शबाना अस्पताल मालिक की भूमिका में होंगी. इससे पहले दोनों अभिनेत्रियां 2005 में आयी अपर्णा सेन की फिल्म ’15 पार्क एवेन्यू’ में नजर आयी थीं.

विकी कौशल अभिनीत फिल्म ‘जुबान’ के निर्देशक मोजेज सिंह ‘अलीगढ़’ फिल्म के लिए चर्चित ईशानी बनर्जी के साथ सीरीज की पटकथा लिख रहे हैं. विपुल शाह ने कहा, यह वेब सीरीज ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के लिए है.

इस सीरीज में मेडिकल की दुनिया के सभी गलत कामों और घोटालों को दिखाया जाएगा. शेफाली शाह तथा शबाना जी जैसी बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों का साथ आना बहुत खुशी की बात है.

Next Article

Exit mobile version