बहुत सी फिल्मों को सिनेमाघरों में अपने सफल 25 वीक का जश्न मनाने का मौका नहीं मिलता है, खासकर ऐसे समय में जब कई जॉनर की मूवीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हो. इन सब के बावजूद कई फिल्में है, जिसने ये माइलस्टोन पार किया है.
12वीं फेल
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. ये मूवी अधिकारी मनोज कुमार की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जिन्होंने गरीबी को मात देककर यूपीएससी की परीक्षा पास की. फिल्म ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक 25 सप्ताह पूरे कर लिए हैं. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
मोहब्बतें
शाहरुख खान की मोहब्बतें जिसने सभी को परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन के बारे में सिखाया, उस वक्त सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक थी. इसने भी सिल्वर जुबली पूर की. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो के साथ-साथ यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
कहो ना प्यार है
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म कहो ना प्यार है ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों ने कई बार जाकर थियेटर्स में देखा. यह फिल्म भी सिनेमाघरों में 25 सप्ताह से अधिक समय तक चली. आप इसे जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं.
राजा हिंदुस्तानी
आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म राजा हिंदुस्तानी भी इस लिस्ट में शामिल है. मूवी एक हिट थी और आमिर-करिश्मा की जोड़ी को काफी ज्यादा प्यार मिला था. इस रोमांटिक फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
मैंने प्यार किया
सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ प्यार और दोस्ती पर बेस्ड है. इसके डायलॉग काफी फेमस हुए थे, जिसमें दोस्ती में नो सॉरी नो थैंक्यू शामिल है. अब आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.
कटी पतंग
1971 में रिलीज हुई कटी पतंग ने भी सिनेमाघरों में सिल्वर जुबली मनाई. राजेश खन्ना और आशा पारेख की ये फिल्म आज भी आइकॉनिक में से एक है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जरूर एंजॉय करें.