13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12th Fail से लेकर Mohabbatein, तक इन फिल्मों ने सिनेमाघरों में मनाई सिल्वर जुबली, OTT पर जरूर करें एंजॉय

बॉलीवुड फिल्मों का शुरुआत से दर्शकों में क्रेज रहा है. कई फिल्में तो ऐसी थी, जिन्हें देखने के लिए थियेटर्स के बाहर लंबी लाइनें रहती थी. कई ने तो सिनेमाघरों में सिल्वर जुबली भी मनाई. लिस्ट में 12वीं फेल से लेकर राजा हिंदुस्तानी तक शामिल है.

बहुत सी फिल्मों को सिनेमाघरों में अपने सफल 25 वीक का जश्न मनाने का मौका नहीं मिलता है, खासकर ऐसे समय में जब कई जॉनर की मूवीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हो. इन सब के बावजूद कई फिल्में है, जिसने ये माइलस्टोन पार किया है.

12Th Fail
12th fail

12वीं फेल
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. ये मूवी अधिकारी मनोज कुमार की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जिन्होंने गरीबी को मात देककर यूपीएससी की परीक्षा पास की. फिल्म ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक 25 सप्ताह पूरे कर लिए हैं. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Mohabbatein Film
Mohabbatein

मोहब्बतें
शाहरुख खान की मोहब्बतें जिसने सभी को परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन के बारे में सिखाया, उस वक्त सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक थी. इसने भी सिल्वर जुबली पूर की. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो के साथ-साथ यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.

Kaho Na Pyar Hai
Kaho na pyar hain

कहो ना प्यार है
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म कहो ना प्यार है ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों ने कई बार जाकर थियेटर्स में देखा. यह फिल्म भी सिनेमाघरों में 25 सप्ताह से अधिक समय तक चली. आप इसे जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं.

Raja Hindustsani
Raja hindustani

राजा हिंदुस्तानी
आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म राजा हिंदुस्तानी भी इस लिस्ट में शामिल है. मूवी एक हिट थी और आमिर-करिश्मा की जोड़ी को काफी ज्यादा प्यार मिला था. इस रोमांटिक फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Maine Pyar Kiysa
Maine pyar kiya

मैंने प्यार किया
सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ प्यार और दोस्ती पर बेस्ड है. इसके डायलॉग काफी फेमस हुए थे, जिसमें दोस्ती में नो सॉरी नो थैंक्यू शामिल है. अब आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.

Kati Patang
Kati patang

कटी पतंग
1971 में रिलीज हुई कटी पतंग ने भी सिनेमाघरों में सिल्वर जुबली मनाई. राजेश खन्ना और आशा पारेख की ये फिल्म आज भी आइकॉनिक में से एक है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जरूर एंजॉय करें.

Also Read- OTT पर इन बॉलीवुड फिल्मों की है काफी डिमांड, अगर आपसे एक भी मूवी को गई है मिस, तो इस वीकेंड जरूर एंजॉय करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें