तमिलनाडु में जल संकट के कारण कौलीवुड में बारिश वाले सीन की शूटिंग रूकी
चेन्नईः तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भीषण जल संकट के कारण तमिल सिनेमा में भी सूखा पड़ा है. प्रोड्यूसरों ने या तो बारिश के सीन शूट करने बंद कर दिए हैं या फिर बेहद हल्की-फुल्की बारिश से काम चला रहे हैं. फिल्म निर्माता जी. धनंजयन ने बताया कि फिलहाल बारिश वाले सीन शूट नहीं किए […]
चेन्नईः तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भीषण जल संकट के कारण तमिल सिनेमा में भी सूखा पड़ा है. प्रोड्यूसरों ने या तो बारिश के सीन शूट करने बंद कर दिए हैं या फिर बेहद हल्की-फुल्की बारिश से काम चला रहे हैं. फिल्म निर्माता जी. धनंजयन ने बताया कि फिलहाल बारिश वाले सीन शूट नहीं किए जा रहे हैं. जल संकट के कारण पानी के टैंकर फिल्म जगत को जलापूर्ति नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा पानी इस्तेमाल करना भी अपराध जैसा है और लोगों को इसकी समझ है, लोगों में जागरुकता है. हां, अगर फिल्म के लिए बारिश का सीन बहुत जरूरी है तो अब पूरी बिल्डिंग को बारिश से भीगते हुए दिखाने की जगह सिर्फ खिड़की से बारिश का सीन शूट किया जा रहा है. इसके लिए सिर्फ एक बाल्टी पानी चाहिए होती है.