कॉमेडियन तन्मय भट्ट हैं डिप्रेशन में, कर रहे हैं ऐसा महसूस
मुंबई : कॉमेडियन-लेखक तन्मय भट्ट ने खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन से पीडित हैं और उन्हें चिंता हो रही है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार कभी दोबारा पहले की तरह लोगों के सामने नहीं आ सकेंगे. आपको बता दें कि भट्ट पर कॉमेडियन उत्सव चक्रबर्ती के खिलाफ मीटू अभियान के दौरान 2018 में […]
मुंबई : कॉमेडियन-लेखक तन्मय भट्ट ने खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन से पीडित हैं और उन्हें चिंता हो रही है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार कभी दोबारा पहले की तरह लोगों के सामने नहीं आ सकेंगे. आपको बता दें कि भट्ट पर कॉमेडियन उत्सव चक्रबर्ती के खिलाफ मीटू अभियान के दौरान 2018 में लगे आरोपों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा था.
पिछले महीने एआईबी कॉमेडी समूह ने घोषणा की थी कि वह इस कंपनी के सीईओ पद से हट रहे हैं और इस कंपनी का यूट्यूब चैनल ‘निकट भविष्य में बंद ही रहेगा’. इंस्टाग्राम पर तन्मय भट्ट ने कई वीडियो साझा किये हैं.
इस वीडियों में उन्होंने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि कभी-कभी वह ‘बहुत चिंतित’ हो जाते हैं और ऐसा लगता है कि उनकी यह मानसिक स्थिति स्थायी है. उन्होंने कहा कि ‘‘ अक्टूबर में जो कुछ भी हुआ उससे मैं मानसिक रूप से खो गया हूं और ऐसा लगता है कि मैं पक्षाघात का शिकार हूं और सामाजिक, ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी चीज में हिस्सा लेने में असमर्थ हूं.