सोशल मीडिया में वायरल हुआ मल्लिका शेहरावत का किसिंग सीन, देखें वीडियो
अपने बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मल्लिका एक बच्चे को किस करती हुई नजर आ रही हैं. मल्लिका शेहरावत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, प्राइसलेस, माई लिटिल नेफ्यू. इस वीडियो को अब तक ढाई हजार […]
अपने बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मल्लिका एक बच्चे को किस करती हुई नजर आ रही हैं. मल्लिका शेहरावत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, प्राइसलेस, माई लिटिल नेफ्यू. इस वीडियो को अब तक ढाई हजार लोगों ने देखा है. देखें वीडियो…
यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में मल्लिका ने कहा था कि मेरी बोल्डनेस किसिंग तक थी, लेकिन उसी के लिए सभी ने मेरी जान ले ली थी. अब तो मैं देखती हूं कि फ्रंटल न्यूडिटी कॉमन हो गयी है. अब इतना हाय तौबा नहीं मचता है. जहां तक बात बोल्ड किरदार की है जब आयेंगे तब देखूंगी. स्क्रिप्ट कैसा होगा उस पर सब निर्भर करेगा लेकिन हां मैं फिल्मों से ज्यादा प्राथमिकता डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्राथमिकता दे रही हूं.
यदि आपको याद हो तो फिल्म ‘मर्डर’ के बाद मल्लिका की चर्चा बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में होने लगी और इस फिल्म में उनके किसिंग सीन को आज भी लोग याद करते हैं.