मॉनसून की दस्तक और सेलेब्रिटी: कभी जो बादल बरसे… मैं देखूं तुझे आंखें भरके…

मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इससे हर तरफ माहौल खुशनुमा हो चला है. ऐसे में हमारे सेलेब्रिटीज भी बारिश को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वे बता रहे हैं कि बारिश का यह मौसम उनके लिए क्या मायने रखता है और वे किस तरह से इसे एन्जॉय करना पसंद करते हैं.सौरभ राज जैनमुझे बारिश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 9:33 AM

मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इससे हर तरफ माहौल खुशनुमा हो चला है. ऐसे में हमारे सेलेब्रिटीज भी बारिश को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वे बता रहे हैं कि बारिश का यह मौसम उनके लिए क्या मायने रखता है और वे किस तरह से इसे एन्जॉय करना पसंद करते हैं.

सौरभ राज जैन

मुझे बारिश में चाय और भजिया का स्वाद खूब भाता है. इस मौसम में मैं कभी भी लोनावाला जाने के लिए समय निकाल ही लेता हूं. वह बारिश में स्वर्ग-सा लगता है. मेरा पसंदीदा बारिश सॉन्ग फिल्म ‘वेक अप सिड’ का ‘बूंदों के मोतियों में घुल के एहसास आया….’ है. सफर के दौरान यह गाना मेरी गाड़ी में जरूर बजता है.

अयाज अहमद

पहली बारिश आध्यात्मिक अनुभव देती है और इसमें मिट्टी की खुशबू तो अलग ही एहसास करवाती है. बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. वैसे बारिश में गर्मामर्ग भुट्टा खाने की बात ही और है. महाराष्ट्र के पास गणपति फुले एक जगह है. बारिश में वहां की खूबसूरती देखते बनती है. फेवरेट बारिश सॉन्ग ‘जैकपॉट’ का ‘कभी जो बादल बरसे… मैं देखूं तुझे आंखें भरके…’ है. इसे अरिजीत सिंह ने क्या खूब गाया है.

देबिना बनर्जी

बारिश में बालकनी में खड़े होकर एन्जॉय करती हूं. साथ में बांग्ला गाने गुनगुनाती हूं. बचपन में मां के साथ बैठ कर बांग्ला गाने गाती थी. मेरा पसंदीदा बारिश गीत ‘देखो ज़रा देखो बरखा की झड़ी..’ है. कुमार शानू और लता मंगेशकर का गाया यह गाना रोमांटिक होने के साथ-साथ बहुत मेलोडियस भी है.

सोफी चौधरी
पहली बारिश का मजा गर्मागर्म कॉफी और पसंदीदा म्यूजिक के साथ है. पसंदीदा गीत में दो गानों को नाम लेना चाहूंगी- पहला है ‘मंजिल’ का क्लासिक सॉन्ग ‘रिमझिम गिरे सावन… सुलग सुलग जाये मन’. आनंद बक्शी, पंचम दा, लता व किशोर दा मिल कर अलग जादू जगाते हैं. दूसरा गाना ‘मोहरा’ का ‘टिप टिप बरसा पानी’. उदित नारायण व अल्का याग्निक की आवाज में यह सेंसुअस भी है.

नीति टेलर
बारिश मेरे लिए सेलिब्रेट करने का बेहतरीन अवसर है. बारिश में भीगना, डांस करना मुझे बहुत अच्छा लगता है. जब फैमिली और फ्रेंड्स इस मौके पर साथ हों, तो एंज्वॉय दोगुना हो जाता है. पहले जब मैं छोटी थी, तो मम्मी मेरे लिए ऐसे समय में कुछ यमी डिसेज बनाती थीं, मगर अब ज्यादातर मुंबई में अकेले रहना होता है, तो इसे मिस करती हूं. अब तो खुद ही कुकिंग करती हूं और म्यूजिक, डांस के साथ बरसात को एंज्वॉय करती हूं. मेरा फेवरेट बारिश सॉन्ग किशोर दा की आवाज में- ‘एक लड़की भीगी भागी सी…’ है.

Next Article

Exit mobile version