अभिनेत्री ईशा गुप्ता इनदिनों अपनी फिल्म ‘वन डेः जस्टिस डिलिवर्ड’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सनसनी फैला दी है. हाल ही में ईशा गुप्ता ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर ट्विटर पर कई ट्वीट कर सबको चौंका दिया. उन्होंने एक होटल के मालिक पर आरोप लगाया कि सिक्योरिटी के बावजूद उसकी वजह से उन्हें असहजता महसूस हुई. ईशा ने ट्वीट के जरिये इस घटना का जिक्र किया.
https://twitter.com/eshagupta2811/status/1147270556447924224?ref_src=twsrc%5Etfw
ईशा ने ट्वीट किया,’ अगर मेरी जैसी महिला भी असुरक्षित महसूस कर सकती है तो फिर सामान्य लड़कियों का क्या. सुरक्षाकर्मियों के साथ होने के बावजूद मुझे ऐसा लगता रहा जैसे मेरा रेप हो रहा है…रोहित विज तुम बहुत बुरे हो…’
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ रोहित विग जैसे लोगों की वजह से ही महिलायें कहीं सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं. तुम मेरे आस-पास थे और तुम्हारा घूरना ही काफी था.’
https://twitter.com/eshagupta2811/status/1147282233742544896?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/eshagupta2811/status/1147396866570620928?ref_src=twsrc%5Etfw
ईशा गुप्ता ने रोहित विग की एक तसवीर साझा की और लिखा,’ रोहित विग, यह है वह शख्स जो सोचता है कि रात भर महिलाओं को घूरना और असहज महसूस कराना ठीक है. सारी रात घूरता रहा, न फैन होने के नाते और न एक कलाकार होने के नाते, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं एक महिला हूं. हम कहां सुरक्षित हैं ? महिला होना अभिशाप है!’
https://twitter.com/eshagupta2811/status/1147402133924405253?ref_src=twsrc%5Etfw
अभिनेत्री ने आगे लिखा,’ यह सेलेब होने की बात नहीं है. सामान्य लड़कियां किन हालातों से गुजरती होंगी ? कोई भी पुरुष कानून से ऊपर कैसे हो सकता है. मैं डिनर कर रही थी. वह काफी बाद में आया और मेरी सामने वाली टेबल पर आकर बैठ गया. पुरुषों के लिए इसे सोचना क्यों ठीक है.’
हालांकि, कई यूजर्स इसे ईशा गुप्ता का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन ईशा ने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है.