500 करोड़ की ”रामायण”, तीन भाग में बनेगी, जुड़े ये बड़े नाम

मुंबई : निर्माता मधु मंतेना की तीन भागों में बन रही फिल्म ‘रामायण’ का सह-निर्देशन नितेश तिवारी और रवि उदयवार करने वाले हैं. ‘दंगल’ से चर्चित हुए नितेश और ‘मॉम’ के निर्देशक उदयवार ने इस शृंखला के लिए हाथ मिलाया है. ये फिल्में हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेंगी और इसे थ्री डी में फिल्माया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 9:09 PM

मुंबई : निर्माता मधु मंतेना की तीन भागों में बन रही फिल्म ‘रामायण’ का सह-निर्देशन नितेश तिवारी और रवि उदयवार करने वाले हैं. ‘दंगल’ से चर्चित हुए नितेश और ‘मॉम’ के निर्देशक उदयवार ने इस शृंखला के लिए हाथ मिलाया है.

ये फिल्में हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेंगी और इसे थ्री डी में फिल्माया जायेगा. मंतेना के अलावा अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा भी इस फिल्म के निर्माण से जुड़े हैं.

फिल्म का अनुमानित बजट 500 करोड़ रुपये है. तिवारी ने एक बयान में कहा, मधु और रवि लंबे अर्से से मित्र रहे हैं. अल्लू सर और नमित बेहतरीन हैं और एक रचनाकार के तौर पर श्रीधर की विश्वसनीयता अद्भुत है. अब हम सबको बस दुनिया को चकित करना है.

उन्होंने कहा, राम और रावण के अलावा हर किरदार चाहे वह सीता, लक्ष्मण या हनुमान हों, सभी में यह बताने को कुछ खास होना चाहिए कि इस कथा को हम तीन शृंखला में क्यों ला रहे हैं. उदयवार ने कहा कि वह इस फिल्म के निर्देशन को लेकर आशान्वित हैं.

Next Article

Exit mobile version