न्यूड सीन को लेकर इस अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा
साउथ की कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अदाकारा अमला पॉल इनदिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी चर्चित फिल्म ‘अदाई’ (Aadai) का टीजर रिलीज हुआ था. इस टीजर को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म में अमला ने एक न्यूड […]
साउथ की कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अदाकारा अमला पॉल इनदिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनकी चर्चित फिल्म ‘अदाई’ (Aadai) का टीजर रिलीज हुआ था. इस टीजर को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म में अमला ने एक न्यूड सीन दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. अब अभिनेत्री ने इस सीन का लेकर बड़ा खुलासा किया है. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो एक रात नशे की हालात में लापता हो जाती है.
उन्होंने द हिंदू से बातचीत में कहा,’ मैं इस सीन को लेकर काफी नर्वस थी. मैं यह जानने के लिए बहुत परेशान थी कि सेट पर क्या होनेवाला है और सेट पर कौन-कौन मौजूद रहनेवाला है ? वहां पर सुरक्षा के इंतजाम होंगे कि नहीं ?’
अभिनेत्री ने आगे बताया, मुझे परेशान देखकर डायरेक्टर रत्ना कुमार ने कहा कि न्यूड सीन के दौरान तुम एक स्पेशल कॉस्ट्यूम पहन लेना. लेकिन मैंने डायरेक्टर से किसी भी तरह के विशेष कॉस्ट्यूम पहने से मना कर दिया और कहा कि मैं न्यूड सीन करने के लिए सहज हूं.’
27 वर्षीया अभिनेत्री ने बताया कि, जब वह न्यूड सीन कर रही थीं तो उस समय फिल्म के सेट पर करीब 15 लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वह उस सीन को अच्छे से नहीं कर पाती अगर सेट पर मौजूद लोग और क्रू मेंबर अच्छे न होते.
उन्होंने ‘अदाई’ में ऐसा रोल करने के पीछे की भी वजह बताई है. उन्होंने बातचीत में बताया, इस फिल्म से पहले मैं रेप पीडिता, संघर्ष करती महिला, बहन और मां का किरदार निभाते-निभाते थक चुकी थी. मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी थी.’
उन्होंने आगे कहा,’ एक दिन मुझे फिल्म अदाई में काम करने का ऑफर मिला. मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और इसकी कहानी मुझे शानदार लगी. खास बात यह थी कि यह फिल्म तीन भाषाओं में हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में रिलीज हो रही है. इस वजह से मैं इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई.’