कॉमेडियन अजीज अंसारी ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर की बात

लॉस एंजिलिस : अभिनेता-कॉमेडियन अजीज अंसारी ने नेटफ्लिक्स के शो ‘अजीज अंसारी राइट नाउ’ में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि वह अब पहले से ‘बेहतर इंसान’ हैं. ‘हर’ फिल्म से शोहरत पाए निर्देशक स्पाइट जोंज द्वारा निर्देशित यह शो मंगलवार को नेटफ्लिक्स पर आया है. इस शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 3:22 PM

लॉस एंजिलिस : अभिनेता-कॉमेडियन अजीज अंसारी ने नेटफ्लिक्स के शो ‘अजीज अंसारी राइट नाउ’ में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि वह अब पहले से ‘बेहतर इंसान’ हैं. ‘हर’ फिल्म से शोहरत पाए निर्देशक स्पाइट जोंज द्वारा निर्देशित यह शो मंगलवार को नेटफ्लिक्स पर आया है.

इस शो में अंसारी ने कहा कि लोग प्राय: उनके और कॉमेडियन हसन मिनहाज को लेकर पहचान में गड़बड़ी कर देते हैं और जब उनसे यौन उत्पीड़न के बारे में पूछा जाता है तो वह यह कहते हुए जवाब देते हैं, ‘‘यह मैं नहीं हूं, वह हसन है.’ इस शो में अंसारी अपने बारे में बताते हुए कहते हैं कि उन्होंने पिछले एक साल में इस पर बेहद मंथन किया है.

उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब मेरे लिए देना मुश्किल है क्योंकि पिछले एक साल में मैंने ढेर सारी बातें महससू की. ऐसा भी समय था जब मुझे डर लगा, ऐसे भी समय आए जब मैंने खुद को शर्मसार पाया और अंत में मुझे यह बेहद भयानक लगा कि यह व्यक्ति ऐसा सोचता है. और एक साल के बाद मैंने बस यह उम्मीद की कि यह आगे की तरफ एक कदम था.”

अंसारी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में काफी सोचा-विचार और अब वह उम्मीद करते हैं कि वह अब पहले से बेहतर इंसान हैं. अंसारी पर 2018 में एक विवादित आलेख आया था जिसमें उन पर एक महिला ने डेट के दौरान संबंध बनाने को मजबूर करने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version