करीना कपूर अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. करीना कपूर को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है और इसे बेहद पसंद भी किया जा रहा है. इस वीडियो को करीना कपूर के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनका डांस और अदाएं देखने लायक हैं. अभिनेत्री सुपरहिट सॉन्ग ‘रात का नशा अभी’ गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BzvOrnaF6u1/
करीना कपूर का यह वीडियो ‘डांस इंडिया डांस 7’ का है. हालांकि अब अभिनेत्री ने बतौर जज यह शो छोड़ दिया है. लेकिन उनका यह वीडियो लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी है. करीना के डांस स्टेप्स कमाल के हैं.
करीना कपूर का डांस देखकर वहां मौजूद जज उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं और सीटीयां बजाते दिख रहे हैं. बता दें कि करीना ने ‘डांस इंडिया डांस 7’ में बतौर जज इंट्री की थी लेकिन अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से उन्होंने यह शो छोड़ दिया.
बता दें कि बेबो यानी करीना कपूर इनदिनों ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में वे अभिनेता इरफान खान के साथ नजर आनेवाली हैं. फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन कर रहे हैं. इसके अलावा करीना कपूर लंबे बाद अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. दोनों फिल्म ‘गुड न्यूज’ में दिखेंगे.