हनी सिंह ने बदले चार डॉक्टर्स, दवाइयां काम नहीं कर रही थीं उनपर फिर…

कुछ साल पहले रैपर-कंपोजर हनी सिंह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिस कारण लंबे समय तक म्यूजिक से दूर रहे. एक बार फिर वे ‘मखना’ सॉन्ग से सुर्खियों में हैं. वे अपने बुरे दिनों की याद साझा कर रहे हैं. फैमिली का साथ हर प्रेशर को कम कर देता है. यह कहना हनी सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 11:31 AM

कुछ साल पहले रैपर-कंपोजर हनी सिंह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिस कारण लंबे समय तक म्यूजिक से दूर रहे. एक बार फिर वे ‘मखना’ सॉन्ग से सुर्खियों में हैं. वे अपने बुरे दिनों की याद साझा कर रहे हैं.

फैमिली का साथ हर प्रेशर को कम कर देता है. यह कहना हनी सिंह का है. उनका कहना है कि मेरी पूरी जिंदगी और मेरा पूरा कैरियर मेरे परिवार को ही समर्पित है. मेरी वाइफ, मम्मी-पापा मेरे अच्छे से ज्यादा बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे हैं. 2014 का साल वह वक्त था जब मैं म्यूजिक बना नहीं पा रहा था. मैं बायपोलर डिसऑर्डर से परेशान था. ये सब 18 महीने चला. इस दौरान मैंने चार डॉक्टर्स बदले. दवाइयां मुझ पर काम नहीं कर रही थीं. मेरे साथ अजीब चीजें हो रही थीं. अब जिंदगी पटरी पर है. मेरी मां ने मुझे और मेरे संगीत को सपोर्ट किया.

हनी ने कहा कि मेरे पापा ने जिस गाने को अच्छा बोल दिया, तो उसे हिट होना ही है. जब म्यूजिक बनाता हूं, तो उनसे ही राय लेता हूं. बुरा वक्त अपनों को और करीब ले आता है. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है. अब तो मैं म्यूजिक बनाते-बनाते परिवार को बुला लेता हूं. वे लोग सिर्फ तारीफ ही नहीं करते. मेरी वाइफ तो मेरी आलोचना करने में भी आगे रहती है. इससे मैं अपनी कमियां दूर करने की कोशिश करता हूं. वे लोग साथ होते हैं, तो काम के प्रेशर के बीच मूड रिलैक्स हो जाता है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में चंडीगढ़ में ‘मखना’ सॉन्ग की रिकॉर्डिंग थी, तो मेरी फैमिली वहां आयी थी. इससे काफी हौसला मिला. हम सभी अपने काम में बहुत मशरुफ रहते हैं. ऐसे में परिवार के साथ समय बिताने का थोड़ा भी मौका मिले, तो उसका फायदा उठा लेना चाहिए. अपनी बीमारी से रिकवरी के दौरान मैंने कई कविताएं भी लिखी हैं, जो जल्द ही सामने आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version