मुंबई : टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में विलेन का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी यानि शर्लिन की अगले महीने सगाई होने वाली है. जल्द ही रुही अपने बॉयफ्रेंड शिवेंद्र ओम सैनियोल संग शादी करेंगी. रुही और शिवेंद्र एक-दूसरे को पिछले 14 सालों से जानते हैं. 17 अगस्त को दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी होने वाली है.
हालांकि उनकी शादी की तारीख का अभी खुलासा नहीं हुआ है. सूत्र के अनुसार शिवेंद्र-रुही लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं. अब दोनों का परिवार चाहता है कि वे शादी कर लें. टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में शर्लिन का रोल कर रुही को खूब पॉपुलैरिटी मिल रही है. नेगेटिव रोल में रुही का किरदार दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है.
वहीं रुही के बॉयफ्रेंड शिवेंद्र भी पेशे से एक्टर हैं. वे इन दिनों सीरियल छोटी सरदारनी में नजर आ रहे हैं. शिवेंद्र ने स्टार प्लस के शो कर्णंसंगिनी में भीष्म पितामह का रोल किया था. वे शो विक्रम बेताल में भी काम कर चुके हैं. कुंडली भाग्य से रुही ने टीवी वर्ल्ड में डेब्यू किया है. पहले ही शो से रुही ने लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता पायी है.
कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. कुंडली भाग्य टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. टीआरपी चार्ट में ये शो टॉप 5 में शुमार रहता है. ये सीरियल जुलाई 2017 में ऑनएयर हुआ था. तब से लेकर आज तक कुंडली भाग्य दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है.