न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच रविवार को हुए विश्व कप फाइनल को ‘वर्षों तक याद रखा जाने वाला’ मुकाबला माना जा रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट मे काफी कुछ नया हुआ. इसके बाद भी इंग्लैंड ने इस बार का विश्व कप अपने नाम कर लिया. पर जिस प्रकार से न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट से बाहर किया गया उससे सभी लोग आईसीसी के नियम के खिलाफ बात कर रहे है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स् पर हुआ फाइनल मुकाबला टाई पर खत्म हुआ. इसके बाद सुपरओवर खेला गया और वो भी टाई समाप्त हुआ. हालांकि आईसीसी के नियम के मुताबिक ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया. आईसीसी के इसी नियम की वजह से अब उसपर सवाल खड़े हो रहे हैं. बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों ने इंग्लैंड की जीत पर सवाल खड़े किए.
इसी कड़ी में बीग बी यानी अमिताभ बच्चन ने भी आईसीसी के नियमों पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर #Iccrules😂😂🤣🤣 के साथ लिखा- आपके पास 2000 रूपये, मेरे पास भी 2000 रुपये, आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4 … को कौन ज्यादा अमीर??? ICC – जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस.. प्रणाम गुरुदेव.
T 3227 – आपके पास 2000 रूपये, मेरे पास भी 2000 रुपये,
आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4 …
कौन ज्यादा अमीर???ICC – जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस.. #Iccrules😂😂🤣🤣
प्रणाम गुरुदेव
Ef~NS— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2019
इसके अलावा उन्होंने एक कार्टून भी शेयर किया जिसमें न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी इंग्लैंड से बड़ा कप लिए खड़ा है.
👏👏👏👏👏👏👏👏👏 https://t.co/KuP79iBMQU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2019
चेतन भगत ने एक के बाद एक तीन ट्ववीट किए और आईसीसी को नियम बदलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पांच दिन के मैच के लिए समय है, लेकिन एक और सुपर ओवर करवाने के लिए समय था. वहीं उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया.
Teacher: England is first
NZ: but I had the same marks.
Teacher: But see he answered a 4-mark question, and u answered two 2-mark questions. So, he's the winner.
NZ: What the… #ICCRules— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 15, 2019