13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूट्यूब पर रांची की लड़कियों का जलवा, जानें किन गानों पर हो चुकीं हैं हिट

रांची : सोशल मीडिया युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच बन चुका है. हर दिन डांस, गाना और जोक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. अभी यूट्यूब पर रांची की दो लड़कियां मौली मुखर्जी और आयुषी अखौरी डांस का जलवा बिखेर रही हैं. दोनों 12 वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर चुकी […]

रांची : सोशल मीडिया युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच बन चुका है. हर दिन डांस, गाना और जोक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. अभी यूट्यूब पर रांची की दो लड़कियां मौली मुखर्जी और आयुषी अखौरी डांस का जलवा बिखेर रही हैं. दोनों 12 वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर चुकी हैं. इनका डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों संत जेवियर कॉलेज की छात्राएं हैं. यूट्यूब पर डांस फ्लिक चैनल बनाकर डांस का वीडियो अपलोड कर रही हैं.

इन गानों पर बना चुकी हैं वीडियो : मौली और आयुषी अब तक 14 गानों पर डांस का वीडियो बना चुकी हैं. इनमें छमा छमा, द हुक अप सांग, कोका कोला, सारा इंडिया, द जवानी सांग, घर मोये परदेशिया, मचायेंगे जैसे गानों पर बनाये गये डांस के वीडियो शामिल हैं. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. हाल में कोका-कोका गाने पर वीडियो बनाकर अपलोड कर चुकी हैं.

यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो : मौली और आयुषी अखौरी ने बताया कि यूट्यूब पर उनका डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी, तमिल और पंजाबी गीत पर डांस का वीडियो अपलोड कर चुकी हैं. हमारे वीडियो को लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं. इसे देखकर नया-नया वीडियो अपलोड करने का हौसला बढ़ता है.

कभी नहीं सीखा डांस : मौली कहती हैं : मैंने काफी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है. हालांकि डांस का शौक हमेशा रहा़ बीकॉम के बाद डांस में ही करियर बनाना है. टीवी और फिल्मों में डांस देखकर डांस करने की इच्छा हुई. खुद से डांस सीखा. स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में डांस पार्टनर के रूप में परफॉर्म किया. इसका फायदा अब मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें