Kabir Singh विवाद और 40 करोड़ की फीस पर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा जवाब…
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज के महीनेभर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अब तक 271 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. शाहिद की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की ‘भारत’ सहित कुछ अच्छी फिल्मों से टक्कर मिली, लेकिन ‘कबीर सिंह’ की […]
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज के महीनेभर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अब तक 271 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. शाहिद की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की ‘भारत’ सहित कुछ अच्छी फिल्मों से टक्कर मिली, लेकिन ‘कबीर सिंह’ की रफ्तार नहीं थमी. फिल्म की रिलीज के बाद इसे काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. बवाल फिल्म में शाहिद कपूर के कैरेक्टर कबीर सिंह को लेकर है.
गुस्सैल कैरेक्टर
दरअसल फिल्म में शाहिद को एक गुस्सैल, पोजेसिव, ड्रिस्ट्रक्टिव पर्सनैसिटी वाला इंसान दिखाया गया है, जो गुस्सा होने पर बेकाबू हो जाता है और सामान्य तरीके से बिहेव करना बंद कर देता है. मेडिकल स्टूडेंट कबीर सिंह ना केवल पढ़ाई में जीनियस बल्कि स्पोर्ट्स में भी अव्वल है. स्मार्ट और बोल्ड होने के चलते लोग उसकी हरकतें या तो सह लेते हैं या इग्नोर कर देते हैं.
महिला विरोधी हरकतों पर ऐतराज
कई नारीवादीसमूहों का मानना है कि फिल्म में कबीर सिंह की महिला विरोधी हरकतों को ग्लोरीफाई करना गलत है. 2019 में सोशल मीडिया के दौर में एक मेनस्ट्रीम फिल्म में लीड कैरेक्टर की महिला विरोधी हरकतों पर यह वर्ग इस फिल्म के मेकर्स से काफी खफा है.
‘संजू’ से ‘कबीर सिंह’ की तुलना
इन आलोचनाओं पर जवाब देने आये फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी भी जब अपने बयानों से विवादों में घिर गए. वहीं अब सभी विवादों पर अभिनेता शाहिद कपूर खुद जवाब देने के लिए आगे आये. शाहिद ने एक इंटरव्यू में ‘कबीर सिंह’ की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ से करते हुए कहा, फिल्में एक किरदार की कहानी होती हैं. ये किरदार अच्छा भी हो सकता है, इसमें कई बुराइयां भी हो सकती हैं. ऑडिएंस को बस इसे एक फिल्म के तौर पर देखना चाहिए.
300 महिलाओं के साथ सोना
शाहिद ने आगे कहा- ‘कबीर सिंह’ से पहले ऐसी कई फिल्में आयीं जिसमें ऐसे ही किरदार थे, लेकिन किसी ने उस पर कुछ नहीं कहा. फिल्म ‘संजू’ में एक सीन है, जब लीड कैरेक्टर अपनी पत्नी के सामने बैठ कर कहता है कि वह 300 महिलाओं के साथ सो चुके हैं. उस पर किसी ने सवाल नहीं उठाया?
हॉलीवुड vs बॉलीवुड
शाहिद यहीं नहीं रुके. उन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के बीच तुलना भी कर डाली. उन्होंने कहा- यह काफी गलत है कि अगर यही किरदार लोग हॉलीवुड फिल्मों में देखते हैं तो उसकी खूब तारीफ होती. लेकिन यही अगर बॉलीवुड फिल्म में दिखा, तो उसकी आलोचना हो रही है. कबीर ने प्रीति को थप्पड़ मारा तो सब सवाल उठा रहे हैं लेकिन अगर थप्पड़ नहीं मारते तो क्या सब ठीक माना जाता?
‘कबीर सिंह’ के बाद 40 करोड़ कीफीस
खबरें ये भी हैं कि ‘कबीर सिंह’ की सक्सेस के बाद शाहिद कपूर ने अपनी फीस बढ़ाकर 40 करोड़ कर दी है. फीस बढ़ाने की इन खबरों पर भी शाहिद कपूर ने जवाब दिया है. एक्टर ने कहा- मुझे कोई भी अमाउंट पाने के लिए फिल्म साइन करनी पड़ेगी. मुझे लगता है जो लोग पैसा कमा रहे हैं वो भूषण कुमार और मुराद खैतानी हैं. मेरे पास बिल्कुल वही बैंक बैलेंस है, जो कबीर सिंह से पहले था. पैसों के लिए मुझे अगला प्रोजेक्ट साइन करना होगा. बताते चलें, ऐसी खबरें थीं कि ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कपूर तेलुगू हिट फिल्म जर्सी में काम करेंगे. मूवी साइन करने के लिए शाहिद कपूर ने 40 करोड़ की डिमांड की है.
गौरतलब है कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे लड़के के किरदार में नजर आये थे, जो बेहद बिगड़ैल और गुस्सैल है. उसे एक लड़की से प्यार होता है लेकिन अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाने वाली आदत की वजह से वह लड़की उससे दूर हो जाती है. तब यह लड़का ड्रग्स और शराब की लत में खुद को डुबा देता है.