18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा इ-वर्ल्ड कप का फाइनल दो अगस्त से लंदन में, दुनिया भर के 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

ऑनलाइन फुटबॉल गेम पर आधारित 15वें फीफा इ वर्ल्ड का आयोजन इस बार लंदन में किया जायेगा. दो से चार अगस्त तक आयोजित इस गेम के फाइनल राउंड में दुनिया भर की करीब 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. विजेता को करीब 250,000 अमेरिकी डॉलर यानी 1.72 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहींउपविजेता को एक लाख अमेरिकी […]

ऑनलाइन फुटबॉल गेम पर आधारित 15वें फीफा इ वर्ल्ड का आयोजन इस बार लंदन में किया जायेगा. दो से चार अगस्त तक आयोजित इस गेम के फाइनल राउंड में दुनिया भर की करीब 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. विजेता को करीब 250,000 अमेरिकी डॉलर यानी 1.72 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहींउपविजेता को एक लाख अमेरिकी डॉलर यानी 68.86 लाख रुपये मिलेंगे.

16 वर्षीय डुल्लेन माइक सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. फीफा की ओर से इसका आयोजन हर बार किया जाता है.इसमें प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब जैसे एजेक्स, मेलबर्न सिटी, न्यूयॉर्क सिटी, पेरिस सेंट जर्मेन सहित कई क्लब टीमें हिस्सा लेती हैं. सबसे अधिक छह बार जर्मनी की टीम ने इस विश्व कप में हिस्सा ली है, दूसरे स्थान पर ब्राजील (5 बार) और इंग्लैंड (तीन बार) हैं.

ऐसे होगा मुकाबला
32 खिलाड़ियों को चार ग्रुपों में बांट दिया जायेगा
16 अगले राउंड के लिए क्वालिफाइ करेंगे
08 विजेता क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगे
चार सेमीफाइनल में खेलेंगे
दो खिलाड़ियों के बीच खिताबी जंग होगा
6 भाषाओं अंग्रेजी, अरबी, चाइनिज, जर्मन, पुर्तगाल व स्पेनिश में इसका प्रसारण किया जायेगा, दर्शक ऑन लाइन इसे देख सकेंगे.
न्यूयॉर्क में शुरू हुआ इ स्पोर्ट्स का विश्व चैंपियनशिप : शनिवार से न्यूयॉर्क में इ-स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा इवेंट शुरू हो गया है. फोर्टनाइट वर्ल्ड कप में 100 गेमर हिस्सा ले रहे हैं. विजेता को करीब 21 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा.
उपविजेता टीम को 20 करोड़, नंबर-3 और 4 को भी 10 करोड़ से लेकर 40 लाख तक की राशि मिलेगी. 30 देशों के गेमर इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं. यह इ-गेम्स बहुत सीरियस चीज है. खिलाड़ी दिन में 8 से 10 घंटे स्क्रीन के सामने बैठे-बैठे अभ्यास करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें