अनुराग को नहीं है ”युद्ध” की खबर
नयी दिल्ली:सोनी टेलीविजन पर महानायक अमिताभ बच्चन का धारावाहिक ‘युद्ध’ इन दिनों खूब चल रहा है. लोग छोटे पर्दे पर अमिताभ के अभिनय की तारीफ जमकर कर रहे हैं वहीं फिल्मकार अनुराग कश्यप को इस धारावाहिक की जरा भी खबर नहीं है. इस संबंध में अनुराग ने कहा कि मैं कुछ नहीं जानता केवल अपने […]
नयी दिल्ली:सोनी टेलीविजन पर महानायक अमिताभ बच्चन का धारावाहिक ‘युद्ध’ इन दिनों खूब चल रहा है. लोग छोटे पर्दे पर अमिताभ के अभिनय की तारीफ जमकर कर रहे हैं वहीं फिल्मकार अनुराग कश्यप को इस धारावाहिक की जरा भी खबर नहीं है. इस संबंध में अनुराग ने कहा कि मैं कुछ नहीं जानता केवल अपने काम में व्यस्त हूं.
खबरों की माने तो ‘युद्ध’ के क्रिएटिव निर्देशकों में से एक अनुराग एडिटिंग कक्ष में इतने व्यस्त हैं कि धारावाहिक को मिल रही प्रतिक्रिया से एकदम बेखबर हैं. धारावाहिक में महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. एंडेमोल इंडिया और सरस्वती क्रिएशंस द्वारा निर्मित ‘युद्ध’ से बच्चन ने कहानियों पर आधारित धारावाहिक में अपना पहला कदम रखा है.
गौरतलब है कि रिभु दासगुप्ता निर्देशित ‘युद्ध’ सोमवार से गुरुवार रात 10.30 बजे प्रसारित होता है. 14 जुलाई से प्रसारित होने वाले इस 20 कड़ियों वाले धारावाहिक में सारिका, जाकिर हुसैन, मोना वासु, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और के के मेनन मुख्य भूमिका में हैं.