कनाडा में लाइव शो दौरान पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर अज्ञात शख्‍स ने किया हमला, Photo Viral

जानेमाने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा के वेंकुवर में हमला हुआ है. हमला करनेवाले शख्‍स का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन गुरु रंधावा को चोट आई है. खबरों के मुताबिक गुरु रंधावा अपने टूर के लिए कनाडा में थे. उन्‍होंने यहां के एलिजाबेथ थियेटर में अपना शो खत्‍म किया और अपनी गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 2:13 PM

जानेमाने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा के वेंकुवर में हमला हुआ है. हमला करनेवाले शख्‍स का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन गुरु रंधावा को चोट आई है. खबरों के मुताबिक गुरु रंधावा अपने टूर के लिए कनाडा में थे. उन्‍होंने यहां के एलिजाबेथ थियेटर में अपना शो खत्‍म किया और अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात शख्‍स ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में गुरु को सिर पर और चेहरे पर चोट आई है. उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस तसवीर में गुरु अपने चेहरे के जख्म पर तौलिया लगाए नजर आ रहे हैं. उनके दोस्‍त प्रीत हरपाल ने गुरु की एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा- मैं गुरु को बहुत पहले से जानता हूं, वो सच्चा इंसान है. वो दूसरों की इज्जत करता है.’

खबरों के मुताबिक, 27 वर्षीय गायक अब खतरे से बाहर है. कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि, हमलावर बहुत ही उग्र तरीके से व्यवहार कर रहा था, जब गायक मंच पर प्रदर्शन कर रहा था. हालांकि, हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है.

हालांकि इस हमले को लेकर गुरु रंधावा या उनकी टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि देश ही नहीं दुनियाभर में गुरु रंधावा के लाखों फैंस हैं. वे अब पंजाबी के साथ-साथ बॉलीवुड के भी पॉपुलर सिंगर बन गये हैं.

हिंदी फिल्मों में वह ‘पटोला’, ‘सूट-सूट’, ‘बन जा रानी’ और ‘मोरनी बनके’ के अलावा कई सुपरहिट पंजाबी गाने गा चुके हैं जो सुर्खियों में बने रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version