हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ पर नकल के आरोप लगे हैं. यूरोपीय आर्टिस्ट फ्लोरा बोर्सी ने फिल्म के निर्माताओं पर उनके पोस्टर की नकल करने का आरोप लगाया है.
हंग्री की मशहूर फोटोग्राफर और विजुअल आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी ने सोशल मीडिया पर अपने फोटोग्राफ के साथ फिल्म का पोस्टर लगाकर कोलाज शेयर कर लिखा- कोई समानता? उन्होंने मुझसे बात कर मेरी अनुमति भी नहीं ली… बड़ी कंपनियों द्वारा फ्रीलांस कलाकारों के काम की नकल करना शर्मनाक है.
this movie poster plagarised my art! Could someone explain what’s happening, please? This is not right. #JudgementallHaiKya @balajimotionpic @sheenagola ?? pic.twitter.com/0yLLmM1mBS
— Flora Borsi (@FloraBorsi) July 29, 2019
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कई बड़ी भारतीय फिल्मों पर भी पोस्टर चोरी करने के आरोप लग चुके हैं. इनमें ‘बाहुबली’ से लेकर आमिर खान की ‘पीके’, ‘गजनी’ और शाहरुख खान की ‘रा-वन’ जैसी फिल्माें के नाम शामिल हैं.