Krrish 4 बनकर जल्द लौटेंगे Hrithik Roshan
एक्टर रितिक रोशन ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ के बाद इस सीरीज के अगले सीक्वल ‘कृष 4’ में भी नजर आयेंगे. पिछले साल रितिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर उनके पिता राकेश रोशन ने घोषणा की थी कि वह ‘कृष 4’ पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म को साल 2020 […]
एक्टर रितिक रोशन ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ के बाद इस सीरीज के अगले सीक्वल ‘कृष 4’ में भी नजर आयेंगे. पिछले साल रितिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर उनके पिता राकेश रोशन ने घोषणा की थी कि वह ‘कृष 4’ पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म को साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि उसके बाद ‘कृष 4’ के बारे में कोई नयी खबर सामने नहीं आयी. लेकिन रितिक के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आयी है.
दरअसल, हाल में रितिक रोशन ने एक टीवी इंटरव्यू में यह कन्फर्म किया है कि उनकी सुपरहीरो वाली सीरीज की अगली फिल्मयानी ‘कृष 4’ पर काम चल रहा है.
हालांकि रितिक यह नहीं बता पाए कि यह फिल्म कब तक पूरी होगी और इसे कब रिलीज किया जाएगा. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं इस बारे में केवल इतना कह सकता हूं कि इसकी स्क्रिप्ट अभी फाइनल स्टेज में हैं.
जब पूछेजाने पर कि क्या यह फिल्म क्रिसमस 2020 तक रिलीज हो पाएगी, रितिक ने इसके जवाब में कहा, यह सब आगे के प्लान पर निर्भर करता है. अगर मैं ‘कृष 4’ से पहले कोई और फिल्म शुरू कर देता हूं, तो शायद इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ेगा.
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस 2020 के लिए अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का क्लैश पहले ही तय हो चुका है. एेसे में अगर ‘कृष 4’ भी इस दिन रिलीज होती है, तो सिनेप्रेमियों के बीच फिल्म देखने के लिए ऑप्शन ही ऑप्शन होंगे.