जल्द आ रहा है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11वां संस्करण, अमिताभ बच्चन ने शुरू की शूटिंग

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें संस्करण की शूटिंग शुरू कर दी है. बच्चन (76) ने शनिवार को टि्वटर पर इस खबर को साझा किया. अभिनेता ने सेट से ली गयी कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘यह शुरू हो गया है… एक और ‘केबीसी’… शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 4:52 PM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें संस्करण की शूटिंग शुरू कर दी है. बच्चन (76) ने शनिवार को टि्वटर पर इस खबर को साझा किया. अभिनेता ने सेट से ली गयी कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘यह शुरू हो गया है… एक और ‘केबीसी’… शुरू होने के 19 साल बाद… 11 संस्करण… और सभी दर्शकों का प्यार.’

बिग बी ने वर्ष 2000 से शुरू हुए इस शो को याद करते हुए अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘और टेक रिहर्सल जीवंत हो जाते हैं और इस वर्ष के लिए पहला एपिसोड और अनिश्चितताओं के लिए आशंकाएं… लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे… ब्रिटेन के कार्यक्रम ‘हू वांट्स टू बी एक मिलेनियर’ पर आधारित केबीसी का प्रसारण इस माह से शुरू होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version