रेलवे स्‍टेशन पर गाने वाली महिला का हुआ मेकओवर, अब पहचानना भी मुश्किल

पश्चिम बंगाल के रेलवे स्‍टेशन से बीते दिनों एक महिला के गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें एक महिला ‘स्‍वर कोकिला’ लता मंगेशकर का चर्चित गीत ‘एक प्‍यार का नगमा है’ गाती हुई नजर आई थीं. इस महिला का नाम रानू बताया गया था. दरअसल रानू के पति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 2:03 PM

पश्चिम बंगाल के रेलवे स्‍टेशन से बीते दिनों एक महिला के गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें एक महिला ‘स्‍वर कोकिला’ लता मंगेशकर का चर्चित गीत ‘एक प्‍यार का नगमा है’ गाती हुई नजर आई थीं. इस महिला का नाम रानू बताया गया था. दरअसल रानू के पति की मौत हो चुकी है और वे गीत गाकर अपना जीवनयापन करती हैं. रानू के वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि इंडस्‍ट्री को एक शानदार सिंगर मिल गया. वे सिर्फ लता मंगेशकर ने गीत ही नहीं, बल्कि दूसरे सिंगर्स के भी गाने गाती हैं.

अब रानू मंडल की एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनका मेकओवर आपको हैरान करेगा. इस तसवीर में वे बेहद बदली-बदली नजर आ रही हैं.

भावनाओं से भरपूर इस महिला की आवाज लोगों के दिलों को पिघला रही है. वीडियो पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्‍टेशन पर शूट किया गया है. यह गीत हिंदी फिल्म शोर (1972) के लिए लता मंगेशकर और मुकेश ने गाया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रानू मंडल को अब कई बड़े शोज के ऑफर मिल रहे हैं. वे इससे काफी खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version