एक्ट्रेस विद्या सिन्हा अस्पताल में भर्ती, वेंटीलेटर पर रखा गया

मुंबई : वरिष्ठ अभिनेत्री विद्या सिन्हा को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. सिन्हा को गुरुवार को उपनगर जूहु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें फेफड़े और दिल संबंधी बीमारी की दिक्कत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 9:36 PM

मुंबई : वरिष्ठ अभिनेत्री विद्या सिन्हा को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.

सिन्हा को गुरुवार को उपनगर जूहु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें फेफड़े और दिल संबंधी बीमारी की दिक्कत है और गहन चिकित्सा कक्ष में अभिनेत्री को वेंटीलेटर पर रखा गया है.

सिन्हा की बेटी जाह्नवी ने बताया, वह अभी ठीक नहीं है. इसके अलावा मैं कुछ नहीं कहूंगी. विद्या (71) ‘रजनीगंधा’ और ‘छोटी सी बात’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं.

उन्होंने ‘पति पत्नी और वो’ समेत मुख्यधारा की अन्य फिल्में भी की हैं. उन्होंने ‘कुबूल है’ ‘काव्यांजलि’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ जैसे टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है.

Next Article

Exit mobile version