”बहुत हुआ सम्मान” में नजर आयेंगे संजय मिश्रा और राम कपूर
मुंबई : अभिनेता संजय मिश्रा और राम कपूर जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म ‘बहुत हुआ सम्मान’ में साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण ‘यूडली फिल्म्स’ के बैनर तले होगा. इसकी कहानी दो युवा इंजीनियर छात्रों की कहानी है जो कॉलेज में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को ठगते हैं. मशहूर डांसर एवं अभिनेता राघव […]
मुंबई : अभिनेता संजय मिश्रा और राम कपूर जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म ‘बहुत हुआ सम्मान’ में साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण ‘यूडली फिल्म्स’ के बैनर तले होगा.
इसकी कहानी दो युवा इंजीनियर छात्रों की कहानी है जो कॉलेज में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को ठगते हैं.
मशहूर डांसर एवं अभिनेता राघव जुयाल और अभिषेक चौहान इसमें कॉलेज छात्र की भूमिका में नजर आएंगे.
निधि सिंह, नमिता दास और फ्लोरा सैनी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.