सौमित्र चटर्जी की हालत स्थिर लेकिन सांस लेने में समस्या : परिवार
कोलकाता : मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें खांसी है और सांस लेने में भी समस्या है. सौमित्र के परिवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सौमित्र की पुत्री पौलोमी बसु ने बताया कि उनके पिता अब भी गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) में निगरानी में हैं, लेकिन उनकी हालत बुधवार के […]
कोलकाता : मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें खांसी है और सांस लेने में भी समस्या है. सौमित्र के परिवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सौमित्र की पुत्री पौलोमी बसु ने बताया कि उनके पिता अब भी गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) में निगरानी में हैं, लेकिन उनकी हालत बुधवार के मुकाबले बेहतर है.
पौलोमी ने कहा, ‘बाबा ने आज सुबह मुझसे बात की, लेकिन खांसी के चलते उन्हें मुश्किल हो रही है. उन्हें ज्यादा नहीं बोलने की सलाह दी गयी है.’ एक सवाल के जवाब में पौलोमी ने कहा कि चिकित्सकों ने परिवार को यह नहीं बताया कि चटर्जी को कब तक आइसीयू में रखा जायेगा. उन्होंने कहा, ‘हमें बताया गया है कि उन्हें कुछ और समय निगरानी में रखा जायेगा.’
उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सौमित्र (86) ने छह दशक के अपने करियर में 250 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने ‘अपूर संसार’ और ‘सखा प्रसखा’ समेत सत्यजीत रे की 14 फिल्मों में काम किया. सौमित्र को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा फ्रांसीसी सरकार उन्हें ‘लीजन डी’ऑनर’ पुरस्कार से नवाज चुकी है.