राज्यसभा टीवी पर 18 अगस्त को रात 10:30 बजे मेघनाथ के साथ देखें ‘गुफ्तगू’

रांची : राज्यसभा टीवी पर झारखंड की कला, संस्कृति और जीवन की झलक दिखेगी. ‘गुफ्तगू’ में राज्य की एक दर्जन हस्तियों के साथ सीनियर प्रोड्यूसर इरफान की बातचीत होगी. इसकी पहली कड़ी 18 अगस्त की रात 10:30 बजे प्रसारित होगी, जिसमें फिल्मकार मेघनाथ के साथ इरफान बातचीत करेंगे. इसे भी पढ़ें : Jharkhand : सारंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 11:54 AM

रांची : राज्यसभा टीवी पर झारखंड की कला, संस्कृति और जीवन की झलक दिखेगी. ‘गुफ्तगू’ में राज्य की एक दर्जन हस्तियों के साथ सीनियर प्रोड्यूसर इरफान की बातचीत होगी. इसकी पहली कड़ी 18 अगस्त की रात 10:30 बजे प्रसारित होगी, जिसमें फिल्मकार मेघनाथ के साथ इरफान बातचीत करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : सारंडा में बिना शौचालय बनाये 40-50 गांवों को घोषित किया ‘खुले में शौच से मुक्त’

‘गुफ्तगू’ की अगली कड़ियों में झारखंड की चर्चित हस्तियों मुकुंद नायक, हरेन ठाकुर, महेश पोद्दार, मधु मंसूरी, अशोक भगत, बलबीर दत्त, अमिताभ घोष, रणेंद्र कुमार, डॉ सुरेश अग्रवाल तथा जसिंता केरकेट्टा के साथ बातचीत का प्रसारण होगा.

अगस्त, 2011 में राज्यसभा टीवी की शुरुआत के समय से ही ‘गुफ्तगू’ प्रसारित हो रहा है. हर रविवार को रात साढ़े दस बजे प्रसारित इस कार्यक्रम के सीनियर प्रोड्यूसर इरफान एक व्यक्तित्व का साक्षात्कार लेते हैं. अब तक लगभग 350 एपिसोड का प्रसारण हो चुका है.

इसे भी पढ़ें : बोकारो : लुगू के गांवों में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात

इनमें गुलजार, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, शबाना आजमी, जॉन अब्राहम, परेश रावल, मनोज वाजपेयी, जया बच्चन, जैकी श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज कुमार, विकी कौशल, शत्रुघ्न सिन्हा, रंजीत जैसी हस्तियों के इंटरव्यू प्रसारित हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version