हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को लेकर एक नया बवाल शुरू हो गया है. एक दृश्य पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बग्गा ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस सीरीज में डायरेक्टर ने कड़े का अपमान किया है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि डायरेक्टर ने जानबूझकर इस वेब सीरीज में सिख समुदाय की भावना को भड़काने के लिए यह सीन डाला है ताकि समाज में धार्मिक ग्रुपों के बीच नफरत पैदा हो.
Filed Police complaint against Anurag Kashyap for insulting my religious belief in Sacred Games-2 @advocate_alakh pic.twitter.com/sGmAw12sOy
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) August 20, 2019
बग्गा ने अनुराग कश्यप के खिलाफ 295-A, 153, 153-A, 504, 505 के तहत मामला दर्ज कराया है. इससे पहले दिल्ली के विधायक मनजिंदर एस सिरसा ने भी इसी सीन पर आपत्ति जताते हुए अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
सिरसा ने ट्विटर पर लिखा, मैं अनुराग कश्यप के खिलाफ सांप्रदायिक सामग्री प्रस्तुत करने और लोगों की भावना आहत करने को लेकर आपराधिक शिकायत दर्ज करवा दी है. शिकायत में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील करते हुए कहा गया है कि सीरीज के एक सीन में अभिनेता सैफ अली खान अपना कड़ा उतारकर समंदर में फेंकते नजर आते हैं जो सिख धर्म की मान्यताओं के खिलाफ है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस सीन को दिखाकर सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.
I wonder why Bollywood continues to disrespect our religious symbols! Anurag Kashyap deliberatly puts this scene in #SacredGamesS2 where Saif Ali Khan throws his Kada in sea! A KADA is not an ordinary ornament. It’s the pride of Sikhs & a blessing of Guru Sahib @NetflixIndia @ANI pic.twitter.com/c2KMbJVrwA
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 19, 2019
इससे पहले सिरसा ने इस विवादित सीन को ट्विटर पर शेयर करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से नेट नेटफ्लिक्स और सेक्रेड गेम्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. साथ ही मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग की थी. अपने ट्वीट में सिरसा ने कहा था कि लोगों की धार्मिक भावना को आहत कर ये लोग पैसा बनाने में जुटे हैं.
इस सीन पर मचा है बवाल
सेक्रेड गेम्स के एक सीन में सिख युवक का किरदार निभा रहे अभिनेता सैफ अली खान अपने हाथ से कड़ा निकालकर सम्रुद्र में फेंक देते हैं. बग्गा ने अपनी शिकायत में कहा है कि, कड़ा सिख धर्म में एक पवित्र और अभिन्न चीज मानी जाती है और इसे पूरे विश्वास और रिस्पेक्ट के साथ पहना जाता है.
अनुराग कश्यप ने किया अकाउंट डिलीट
अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में बने हुए हैं. उन्होंने 10 अगस्त को अपना ट्विटर अकांउट डिलीट कर दिया था. उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था,’ जब तुम्हारे अभिभावकों को धमकियां और बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलनी शुरू हो जाये तो आप जानते हैं कोई बात नहीं करना चाहेगा. यहां वजह और तार्किकता के कोई मायने नहीं. ठग राज करेंगे और ठगी जीवन का नया रास्ता होगी. इस नये भारत पर सभी को बधाई. उम्मीद है आप सभी फलेंगे फूलेंगे.