इस अभिनेत्री ने 6 महीने बाद ही छोड़ी कांग्रेस, बताई ये वजह
बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था. उन्हें एक बड़ा पद भी दिया गया था. पार्टी ने उन्हें मुंबई प्रदेश माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया था लेकिन अब अचानक अर्शी ने […]
बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था. उन्हें एक बड़ा पद भी दिया गया था. पार्टी ने उन्हें मुंबई प्रदेश माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया था लेकिन अब अचानक अर्शी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. अभिनेत्री ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है. बता दें कि अर्शी ने इस साल फरवरी महीने में कांग्रेस ज्वाइन की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि वो जनरल इलेक्शंस में भाग लेंगी.
लेकिन अब अर्शी खान ने 6 महीने बाद ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा,’ इंडस्ट्री में बढ़ते हुए मेरे काम की वजह से राजनीति में योगदान देना बहुत मुश्किल हो गया है.’
अर्शी खान ने लिखा,’ मैं भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देती हूं. पार्टी ने मुझपर विश्वास किया और इस समाज की देखभाल करने का मौका दिया, इसके लिए मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमेशा इन बातों का समर्थन करती रहूंगी.’
https://twitter.com/ArshiKOfficial/status/1164828425250467840?ref_src=twsrc%5Etfw
अर्शी खान ने लिखा,’ फिल्मों, वेब-सीरीज और म्यूजिक वीडियो प्रोडक्शन से की गई कमिटमेंट्स के अलावा मेरे इस्तीफा देने का कोई और कारण नहीं है. मैं एक अभिनेत्री, एंटरटेनर के तौर पर लोगों की बीच पहचान बनाने का इंतजार कर रही हूं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.’
बता दें कि अर्शी खान ने बिग बॉस 11 में आने के बाद खासा लोकप्रियता हासिल की थी. वे आखिरी दिनों तक बिग बॉस के घर में टिकी थीं. बिग बॉस में आने से अर्शी खान अपनी कंट्रोवर्शियल लाइफ को लेकर चर्चा में रही थीं.