KBC 11 : ये था 1 करोड़ का सवाल, क्या आप जानते हैं ?
कौन बनेगा करोड़पति 11 में सोमवार को मध्य प्रदेश की रहनेवाली चरणा गुप्ता हॉट सीट पर पहुंचीं. चरणा पेशे से एक लेबर इंसपेक्टर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में शानदार सफर तय किया लेकिन 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचकर चरणा ने शो क्विट कर दिया. चरणा के सफर को देखकर ऐसा लग रहा था […]
कौन बनेगा करोड़पति 11 में सोमवार को मध्य प्रदेश की रहनेवाली चरणा गुप्ता हॉट सीट पर पहुंचीं. चरणा पेशे से एक लेबर इंसपेक्टर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में शानदार सफर तय किया लेकिन 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचकर चरणा ने शो क्विट कर दिया. चरणा के सफर को देखकर ऐसा लग रहा था कि केबीसी को दूसरे हफ्ते ही पहला करोड़पति मिल जायेगा. लेकिन चरणा 1 करोड़ के सवाल में उलझ गई और शो छोड़ दिया. क्या आप केबीसी के इस 11वें सवाल का जवाब जानते हैं ?
ये था सवाल : 1994 में, कंगला टोंगबी की लड़ाई किस वर्तमान राजधानी शहर के पास हुई थी ?
A- ईटानगर
B-इंफाल
C- गुवाहाटी
D- कोहिमा
सही जवाब था- इंफाल.
चरणा के सामने जब यह सवाल आया तो कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि मैं क्विट करना चाहती हूं. अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप समय ले सकती हैं. लेकिन चरणा ने कहा कि पिता ने हमेशा से सिखाया है कि लालच में नहीं पड़ना चाहिये. अगर मैंने गलत जवाब दिया तो मैं 3 लाख 20 हजार पर आ सकती हूं. ऐसे में 50 लाख जीतकर बाहर होना सही है.
हालांकि जब बाद में उनसे कहा गया कि इस सवाल का जवाब गेस कीजिये, तो उन्होंने इंफाल कहा. यह सुनते ही बिग बी बोले, आपका जवाब सही था. अगर आप जवाब देतीं तो करोड़पति बन सकती थी.
बता दें कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में चरणा गुप्ता सबसे ज्यादा रकम जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई है.