17 साल की मॉडल को एक्टर ने जबरदस्ती पहनायी बिकिनी, लड़की ने मां को बतायी पूरी बात, गिरफ्तार

पुणे : पुणे पुलिस ने फोटोशूट के दौरान एक लड़की का कथित रूप से उत्पीड़न करने को लेकर 24 वर्षीय एक अभिनेता-निर्देशक को गिरफ्तार किया है. डेक्कन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अभिनेता मंदर कुलकर्णी को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. कुलकर्णी ने कुछ व्यावसायिक नाटकों में अभिनय किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 6:38 PM

पुणे : पुणे पुलिस ने फोटोशूट के दौरान एक लड़की का कथित रूप से उत्पीड़न करने को लेकर 24 वर्षीय एक अभिनेता-निर्देशक को गिरफ्तार किया है. डेक्कन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अभिनेता मंदर कुलकर्णी को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

कुलकर्णी ने कुछ व्यावसायिक नाटकों में अभिनय किया है और वह नाट्य कार्यशालाएं भी आयोजित करता है. पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता लड़की (17) से एक ऐसी ही कार्यशाला में उसकी मुलाकात हुई थी.

थाने के एक अधिकारी ने कहा, उसके बाद कुलकर्णी ने यह कहते हुए उसे 16 अगस्त को अपने अपार्टमेंट पर बुलाया कि वह उसे एक नाटक में किरदार देना चाहता है. उसने उसे पहनने के लिए कुछ कपड़े दिये और उसके कुछ फोटो खींचे.

अधिकारी ने बताया कि उसने उसे एक बिकनी दी और जब लड़की ने एतराज किया तब उसने उसे उस कपड़े में अन्य लड़कियों के साथ अपनी तस्वीर दिखाई. अधिकारी के अनुसार लड़की ने बिकिनी पहन ली.

अभिनेता ने उसके कुछ और फोटो खींचे. बाद में घर पहुंचने पर लड़की ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया, जिसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस के अनुसार भादसं एवं पाक्सो की संबंधित धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है और कुलकर्णी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version