झारखंड के कथक डांसर तड़ित सरकार को स्कॉलरशिप अवार्ड
रीमा डेजमशेदपुर : गम्हरिया निवासी 23 वर्षीय युवा कथक डांसर तड़ित सरकार को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल से स्कॉलरशिप अवार्ड मिला है. इस अवार्ड के लिए देशभर से करीब एक हजार से ज्यादा कथक कलाकारों ने आवेदन किया था. झारखंड से एकमात्र तरित का चयन इस स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए हुआ है. जुलाई […]
रीमा डे
जमशेदपुर : गम्हरिया निवासी 23 वर्षीय युवा कथक डांसर तड़ित सरकार को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल से स्कॉलरशिप अवार्ड मिला है. इस अवार्ड के लिए देशभर से करीब एक हजार से ज्यादा कथक कलाकारों ने आवेदन किया था. झारखंड से एकमात्र तरित का चयन इस स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए हुआ है. जुलाई माह में उन्हें इससे संबंधित पत्र मिला है. इस स्कॉलरशिप की मान्यता दो वर्षों के लिए है. इसके तहत प्रति माह पांच हजार रुपये की स्कॉलरशिप राशि निर्धारित है. अवार्ड के लिए तरित ने अगस्त 2018 में आवेदन किया था. इंटरव्यू के लिए उसे जनवरी 2019 में दिल्ली बुलाया गया था. 25 मई को मिनिस्ट्री की साइट पर प्रकाशित परिणाम में तरित सरकार का नाम आया था.
देश के कोने-कोने में दे चुके हैं प्रस्तुति : तड़ित सरकार इंटरनेशनल डांसर गौरी दिवाकर से भी शिक्षा ले चुके हैं. बिरजू महाराज, मधुमिता रॉय, राजेंद्र गंगानी के डांस वर्कशॉप में भाग ले चुके हैं. 12 साल की उम्र में तड़ित ने कनकना दासगुप्ता से नृत्य की शिक्षा लेना प्रारंभ किया था. बाद में उन्होंने संदीप बोस और सौमी बोस से तालीम ली. जो आज भी जारी है. पिता और बड़े भाई को तड़ित का नृत्य करना बिल्कुल पसंद नहीं था. लेकिन उन्हें हमेशा ही मां से इस क्षेत्र में बेहतर करने का आशीर्वाद मिला. तड़ित बताते हैं कि देश के कोने-कोने में परफॉर्म करने के बाद जब सम्मान मिलने लगा तो पिता और भाई ने नृत्य के महत्व को समझा और आज वे भी प्रोत्साहित करते हैं. कोलकाता में आयोजित ऑल इंडिया लेवल की मुरारी स्मृति प्रतियोगिता में वे विजेता रहे. ओड़िशा, दिल्ली, बिहार, साउथ जोन के अलावा जमशेदपुर एवं कोलकाता में वे लगातार कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं में सम्मान पाते रहे हैं. तड़ित का कहना है कि कथक नृत्य उनके लिए जीवन है. वे नृत्य से प्रेम करते हैं. उन्हें विश्वास है कि यह निष्पक्ष नृत्य प्रेम ही उन्हें मशहूर बनायेगा.
आर्थिक सहयोग की थी जरूरत : तड़ित ने बताया कि दिग्गज कलाकार इंटरव्यू लेते हैं. नृत्य के अलावा पर्सनॉलिटी और आवेदन भरने का कारण भी पूछते हैं. तड़ित ने बताया कि पिता उषा मार्टिन कंपनी से रिटायर्ड हैं. इस क्षेत्र में बेहतर करने के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग की जरूरत थी. इसके लिए वे खुद भी कोशिश करते हैं. जगह-जगह परफॉर्म करने के अलावा वे गम्हरिया केपीएस में टीचिंग भी करते हैं. उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप मिलने से वह नामी इंस्टीच्यूट व संस्थान में जाकर इस कला में माहिर हो सकते हैं.