विलंब से आ सकती है ”बिग बॉस” की ट्रेन

‘बिग बॉस 13’ जल्द ऑन एयर होने की चर्चा है, जिसमें सलमान खान स्टेशन मास्टर बनकर ‘बिग बॉस’ की यात्रा को संभालेंगे. जहां एक तरफ स्टेशन मास्टर बनकर सलमान खान शो को हरी झंडी दिखायेंगे, तो वहीं सफर के यात्री बने कंटेस्टेंट इसमें जी-तोड़ मेहनत करते हुए पैर जमाने की कोशिश करेंगे. मगर शो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 7:29 AM

‘बिग बॉस 13’ जल्द ऑन एयर होने की चर्चा है, जिसमें सलमान खान स्टेशन मास्टर बनकर ‘बिग बॉस’ की यात्रा को संभालेंगे. जहां एक तरफ स्टेशन मास्टर बनकर सलमान खान शो को हरी झंडी दिखायेंगे, तो वहीं सफर के यात्री बने कंटेस्टेंट इसमें जी-तोड़ मेहनत करते हुए पैर जमाने की कोशिश करेंगे. मगर शो को शुरू करने में मेकर्स को अभी भी कई पापड़ बेलने पड़ रहे हैं!

बिग बॉस
13 का नया प्रोमो छोटे परदे पर दस्तक दे चुका है. उम्मीद की जा रही थी कि यह शो 13 सितंबर से ऑन एयर होगा, मगर आये दिन जिस तरह से प्रतियोगी इस शो से कन्नी काट रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि दर्शकों को अभी और लंबा इंतजार करना होगा. खास बात यह है कि पिछले तीन सीजन से शो में आम आदमी भी बतौर प्रतियोगी नजर आये थे,लेकिन इस बार सिर्फ सेलिब्रिटी ही इसका चेहरा होंगे. मेकर्स के लिए प्रतियोगियों को राजी करना मुश्किल टास्क बन गया है. कई प्रतियोगियों द्वारा शो को इंकार करने की बात सामने आ रही हैं. चंकी पांडे, राजपाल यादव, जरीन खान सहित कई नाम सामने आये, फिर खबर आयी कि इन्होंने कम फीस ऑफर होने की वजह से शो को करने से मना कर दिया है. चंकी पांडे और जरीन खान ने एक हफ्ते के लिए मेहनताना एक लाख रुपये मांगा था जबकि चैनल 50 हजार ही देने को राजी हुआ. कहा जा रहा है कि अभिनेत्री देबोलिना भट्टाचार्या ने भी इस शो को मना कर दिया.

पिछले तीन सालों से लगातार देबोलीना को यह शो ऑफर हो रहा है, लेकिन सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में व्यवस्तता की वजह से वह शो का हिस्सा नहीं बन पायीं. वह एक हफ्ते की फीस 80 हजार रुपये मांग रही थीं जबकि मेकर्स सिर्फ 30 हजार देने को राजी थे. फिल्म मणिकर्णिका में नजर आयीं अंकिता लोखंडे का नाम भी प्रतियोगी लिस्ट में था, लेकिन वह भी शो की ऑफर फीस से खुश नहीं हैं. इसके अलावा वह अपना फोकस फिलहाल फिल्मों पर पूरी तरह से रखना चाहती हैं. सिंगर-एक्टर आदित्य नारायण ने भी बिग बॉस के बजाय रियलिटी शो इंडियन आयडल को हां कहा. शो को ऑनएयर होने में कुछ ही हफ्ते बचे हैं और अभी तक लिस्ट अधूरी है. ऐसे में शो को शुरू होने में अभी और वक्त लग सकता है.

‘बिग बॉस 13’ होस्ट सलमान खान का 10वां सीजन होगा. खबरों की मानें तो कंटेस्टेंट्स में से चर्चित नाम अभी फाइनल नहीं. ऐसे में आनन-फानन में या तो मेकर्स को गुमनामी के अंधेरे में खो चुके कुछ सेलिब्रिटीज का सहारा मिल सकता है या फिर प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज के लिए शो को थोड़े समय तक के लिए टाला जा सकता है. इन सबसे अलग शो का सेट इस बार लोनावला में न बना कर गोरेगांव फिल्म सिटी में ही तैयार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version