कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर की खबरों से परेशान ”अनन्या” को पापा चंकी पाण्डे ने दी ये खास सलाह
मुंबई: काफी लंबे वक्त तक स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 फेम अभिनेत्री अन्यया पाण्डे और लुका-छिपी फेम अभिनेता कार्तिक आर्यन के बीच अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारों में सुर्खियों में रही थीं. इस साल गर्मियों में दोनों को साथ देखा गया था. इस दौरान फोटोग्राफरों ने दोनों को एक साथ कार से कहीं जाते हुए भी […]
मुंबई: काफी लंबे वक्त तक स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 फेम अभिनेत्री अन्यया पाण्डे और लुका-छिपी फेम अभिनेता कार्तिक आर्यन के बीच अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारों में सुर्खियों में रही थीं. इस साल गर्मियों में दोनों को साथ देखा गया था. इस दौरान फोटोग्राफरों ने दोनों को एक साथ कार से कहीं जाते हुए भी स्पॉट किया था. हालांकि हालिया दिनों में अनन्या और कार्तिक के बीच कुछ नहीं दिखा. अनन्या ने भी कार्तिक के बीच लिंक अप की खबरों को महज अफवाह करार दिया था और कहा था कि वे केवल अपने काम पर ध्यान दे रही हैं.
पापा चंकी पाण्डे ने दी ये सलाह
इस बीच अनन्या के पिता और बॉलीवुड अभिनेता चंकी पाण्डे का एक बयान सामने आया है. चंकी पाण्डे ने कहा कि मैंने अनन्या से कहा कि इस तरह की अफवाहों को वो करियर में शामिल संघर्ष के तौर पर ले. चंकी ने कहा कि, ये खबरें मेरे समय में भी चर्चा में रहती थीं और आज भी हैं. इनको नियंत्रित करना किसी के हाथ में नहीं है. हम केवल इन बातों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ सकते हैं. चंकी पाण्डे ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत में ये बातें कहीं.
‘स्क्रिप्ट के बारे में नहीं देता सलाह’
चंकी पाण्डे का मानना है कि उनकी बेटी अनन्या बहुत जल्दी करियर से जुड़ गईं. चंकी का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को सिखाया है कि इस उद्योग में आपको तलवार की नोंक पर चलना होता है. ‘आपके बारे में लोग बातें करते हैं और ऐसी लिंकअप की खबरें आम हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता की आप शादीशुदा हैं या फिर सिंगल. आपके बारे में अफेयर की कहानियां घुमती रहती हैं’. उन्होंने कहा कि जब अनन्या मुझसे स्क्रिप्ट के बारे में पूछती है तो मैं कुछ नहीं कहता. मैं चाहता हूं कि वो इसका फैसला खुद करें और पिता होने के नाते मैं उसका साथ दूं.
‘दर्शकोंं द्वारा स्वीकार किया जाना जरूरी’
साहो फेम अभिनेता चंकी पाण्डे ने कहा कि मैंने अपनी बेटी को सिखाया है कि एक एक्टर के लिए सबसे अहम होता कि वो दर्शकों द्वारा स्वीकार किया जाए. मैंने उसे बताया कि किसी भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता या विफलता की भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता. ये एक अरब लोग तय करते हैं कि आप अपने अभिनय में कहां तक खरे-उतरे. चंकी का कहना है कि एक पिता होने के नाते जब मैंने अनन्या की स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 देखी तो मुझे चिंता होने लगी थी.