16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ गाया ”आशिकी में तेरी” सॉन्‍ग, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO

रानू मंडल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिमेश रेशमिया ने पिछले दिनों ही रानू मंडल से अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हैप्‍पी हार्डी एंड हीर’ का पहला गाना रिकॉर्ड करवाया था. अब हिमेश ने इसी फिल्‍म का एक और गाना रानू मंडल से रिकॉर्ड करवाया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दिलचस्‍प बात […]

रानू मंडल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिमेश रेशमिया ने पिछले दिनों ही रानू मंडल से अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हैप्‍पी हार्डी एंड हीर’ का पहला गाना रिकॉर्ड करवाया था. अब हिमेश ने इसी फिल्‍म का एक और गाना रानू मंडल से रिकॉर्ड करवाया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दिलचस्‍प बात यह है कि यह गाना हिमेश रेशमिया के सुपरहिट सॉन्‍ग ‘आशिकी में तेरी’ का नया वर्जन है. रानू मंडल इस गाने को पूरी मस्‍ती के साथ गाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.

इस वीडियो को ‘हैप्‍पी हार्डी एंड हीर’ की एक्‍ट्रेस सोनिया मान ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस फिल्‍म में सोनिया मान, हिमेश रेशमिया के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी. हिमेश ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

सोनिया मान ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लिखा,’ तेरी मेरी कहानी जैसे ब्‍लॉकबस्‍टर सॉन्‍ग के बाद हिमेश रेशमिया अपने ही सॉन्‍ग ‘आशिकी में तेरी’ को हैप्‍पी हार्डी एंड हीर के लिए रिक्रियेट कर रहे हैं. जिसमें वे खुद और रानू मंडल गा रहे हैं. यहां देखिये सॉन्‍ग की एक झलक… हैप्‍पी गणेश चतुर्थी.’

पिछले दिनों रानू मंडल ने आईएनएस को दिये एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था,’ मैं फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई थी. मैं अच्‍छे परिवार से आती हूं. लेकिन मेरी किस्‍मत जो मुझे यहां ले आई. मैं महज छ महीने की थी और मुझे माता-पिता से अलग कर दिया गया.’ उन्‍होंने बताया कि इसके बाद उनकी शादी दिवंगत बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान के घर में कुक का काम करने वाले शख्स से हुई जो उन्हें मुंबई ले आया. लेकिन उनके परिवार में दरार आ गई और रानू मंडल की जिंदगी की मुश्किलें बढ़ गई.

रेलवे स्‍टेशन पर गाकर गुजर-बसर करनेवाली रानू मंडल आज इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. उनकी आवाज का जादू चल पड़ा है. उनकी गायकी की खूब तारीफ हो रही हैं. वहीं लोग हिमेश रेशमिया की भी तारीफ कर रहे हैं जिन्‍होंने उन्‍हें मौका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें