रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और उनके पति का कीमती सामान एयरपोर्ट से चोरी
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत और उनके पति विशगन वनगमुडी के साथ लंदन में अनहोनी हो गई. सौंदर्या ने खुद अपने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर उनके हैंडबैग और कुछ कीमती चीजें चोरी हो गईं. यह घटना तब घटी जब दोनों अपनी कार का इंतजार कर रहे […]
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत और उनके पति विशगन वनगमुडी के साथ लंदन में अनहोनी हो गई. सौंदर्या ने खुद अपने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर उनके हैंडबैग और कुछ कीमती चीजें चोरी हो गईं. यह घटना तब घटी जब दोनों अपनी कार का इंतजार कर रहे थे. सौंदर्या ने इस घटना का जिक्र करते हुए एमिरेट्स एयरलाइंस की निंदा की. उनकी ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) September 5, 2019
सौंदर्या ने इस घटना को दर्दनाक अनुभव बताते हुए कहा,’ अधिकारियों और एयरलाइंस को इसके लिए जवाबदेह होना चाहिये. यह हमारे साथ नहीं होना चाहिये था, निश्चित तौर पर यह किसी के साथ नहीं होना चाहिये था.’
उन्होंने आगे कहा,’ एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री और उनके सामान कितने सुरक्षित हैं ?? हमारा सामान 1 सितंबर को हीथ्रो एयरपोर्ट पर चोरी हो गया, जब हम कार का इंतजार कर रहे थे. हमने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराई. हमें ईमेल के माध्यम से पुलिस के जवाब का इंतजार करने को कहा गया.’
उन्होंने आगे कहा,’ हमें जवाब मिला जिसमें अधिकारियों ने कहा कि वे इस घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने में असमर्थ रहे. बताया गया कि एमिरेट्स चॉफिर लाउंज में सीसीटीवी खराब थे जिसकी वजह से यह घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई.’
सौंदर्या ने कहा,’ यह एयरलाइनों और हवाई अड्डों की गैरजिम्मेदारी है, जिन पर हम अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के रूप में भरोसा करते हैं. हमने कीमती सामान खो दिया और मेरे पति ने अपना पासपोर्ट खो दिया. यह एक बहुत दर्दनाक अनुभव रहा है. हवाई अड्डों पर सुरक्षा आश्वासन क्या है … ?? अधिकारियों और एयरलाइंस को जवाबदेह होना चाहिए.’